IPL 2025: RCB के लिए विराट कोहली जो काम 9 साल में नहीं कर सके, रजत पाटीदार ने दूसरे ही मैच में कर दिया

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. नए कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने वो काम कर दिया है जिसे करने में वो सालों से नाकाम रही थी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
RCB beat CSK on their home ground first time after 2008 CSK vs RCB IPL 2025

IPL 2025: RCB के लिए विराट कोहली जो काम 9 साल में नहीं कर सके, रजत पाटीदार ने दूसरे ही मैच में कर दिया (Image-X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खिताब जीतने के इरादे से उतरी आरसीबी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने सीजन के शुरुआती 2 मैच ही नहीं जीते हैं बल्कि एक ऐसा कारनामा भी किया है जिसे करने में टीम सालों में सफल नहीं हो पा रही थी. विराट कोहली अपनी 9 साल की कप्तानी में भी ऐसा कभी नहीं कर सके थे जो पाटीदार ने बतौर कप्तान अपने दूसरे मैच में कर दिया. 

Advertisment

खत्म हुआ 2008 के बाद से चला आ रहा इंतजार

2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी. आरसीबी उसी समय से लीग का हिस्सा है. लीग की सभी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेलने होते हैं. एक मैच होम ग्राउंड तो दूसरा मैच विपक्षी टीम के ग्राउंड में. आरसीबी 2008 के बाद सीएसके को उसके होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में कभी नहीं हरा सकी थी. टीम 2009 से 2024 के बीच चेपॉक में लगातार 8 मैच हारी थी. इस दौरान 2013 से 2021 तक विराट आरसीबी के कप्तान रहे थे लेकिन वे भी चेपॉक के किले को नहीं भेद सके थे. लेकिन रजत पाटीदार ने आरसीबी को अपनी कप्तानी में सीएसके के खिलाफ उसी के होम ग्राउंड में जीत दिलवाई और पिछले 16 सीजन की निराशा को खत्म किया. बतौर कप्तान पाटीदार का ये दूसरा मैच था. 

बल्ले से भी निभाई अहम भूमिका

रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी से तो प्रभावित किया ही बतौर बल्लेबाज 32 गेंद में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 51 रन की विस्फोटक पारी खेल टीम को 196 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

CSK vs RCB: मैच पर एक नजर  

आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए फिल सॉल्ट के 32, देवदत्त पड्डिकल के 27, रजत पाटीदार के 51 और टिम डेविड के 8 22 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए थे. सीएसके के लिए नूर अहमद ने 3 और पाथिराना ने 2 विकेट लिए. सीएसके 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी और 50 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई.  रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 3, यश दयाल और लिविंगस्टन ने 2-2 विकेट लिए. आरसीबी 2 लगातार जीत के बाद टेबल टॉपर है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ना रन बनाए ना पकड़ा कैच, RCB के खिलाफ CSK के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी

rcb csk csk-vs-rcb IPL 2025 Virat Kohli Rajat Patidar ipl-news-in-hindi
      
Advertisment