/newsnation/media/media_files/2025/03/28/oDW4xbYMTR1KwTK7IFas.jpg)
IPL 2025 noor ahmad Photograph: (social media)
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 की पहली हार देखनी पड़ी. इससे पहले CSK ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी. अब यदि RCB के खिलाफ खेले गए मैच की बात करें, इस मैच में चेन्नई की हार ने तो फैंस को दुखी किया ही, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा रहा, जो टीम की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाया.
लगातार फेल हो रहा है खिलाड़ी
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना अपने दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ. जहां, एक खिलाड़ी जिसने टीम की उम्मीद को सबसे अधिक झटका दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं राहुल त्रिपाठी हैं. RCB के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 3 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उनका यही हाल था. उस मैच में भी वह 3 गेंद पर 2 रन बनाकर चलते बने थे.
कैच छोड़कर बन गए विलेन
RCB के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग काफी निराशाजनक रही. टीम ने एक दो नहीं बल्कि 3 कैच छोड़े. इस दौरान राहुल त्रिपाठी के हाथों RCB के कप्तान रजत पाटीदार का एक अहम कैच छूटा. जब त्रिपाठी ने 13वें ओवर में रजत का कैच छोड़ा था, तब वह अपनी पारी को बुन ही रहे थे.
रजत ने मिले हुए जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 4 चौके भी शामिल थे. कप्तान साहब की इस पारी ने बोल्ड आर्मी को 196 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. तो ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि राहुल ने पाटीदार का कैच ले लिया होता, तो मैच का परिणाम कुछ और भी हो सकता था.
राहुल त्रिपाठी पर खर्च किए 3.40 करोड़
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने राहुल त्रिपाठी को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन, इस सीजन अब तक खेले गए दोनों ही मैच में ये खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहा है, जिसे देखकर ऐसा लगने लगा है कि चेन्नई को उनका ये सौदा भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने CSK को 50 रन से हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 17 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा