IPL 2025 CSK vs RCB Match Report: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बैक टू बैक दूसरी जीत दर्ज कर ली है. सीजन के दूसरे मैच में बोल्ड आर्मी का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ. जहां, 50 रनों से मैच जीत लिया. इस मैच को जीतने के साथ ही रजत पाटीदार की कप्तानी वाली इस टीम ने वो कर दिखाया है, जो पिछले 17 सालों से आरसीबी नहीं कर पा रही थी.
55 रन से RCB ने CSK को हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि उन्होंने पावर प्ले में ही अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए. राहुल त्रिपाठी 5, दीपक हुड्डा 4 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तो 0 पर ही आउट हो गए. इस मैच में CSK के लिए सबसे बड़ी पारी रचिन रविंद्र ने खेली, जो 31 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए.
इसके अलावा चेन्नई के लिए सेकेंड हाईएस्ट रन स्कोरर रहे महेंद्र सिंह धोनी. 16 गेंद पर उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 30 रन बनाए. लेकिन, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, क्योंकि 20 ओवर में CSK 146/8 रन तक ही पहुंच पाई और चेन्नई 50 रन से इस मैच को हार गई.
RCB ने दिया था 197 रनों का लक्ष्य
चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का टारगेट सेट किया था. RCB के लिए रजत पाटीदार ने सबसे अहम पारी खेली और वह 51(32) रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा फिल सॉल्ट 32(16) और विराट कोहली 31(30) रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी को इस स्कोर तक पहुंचाने में टिम डेविड की 22 रन की कैमियो इनिंग का भी अहम योगदान रहा, जिसमें उनके बल्ले से आई छक्कों की हैट्रिक भी शामिल रही.
17 साल बाद RCB ने चेपाक में दर्ज की जीत
चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन, CSK के साथ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को चेपाक स्टेडियम में हराकर RCB ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, ये जीत 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद आई है. 17 साल बाद बेंगलुरु की टीम ने इस मैदान पर चेन्नई के सामने जीत दर्ज की है. आपको बता दें, इससे पहले आरसीबी ने चिदंबरम स्टेडियम में 2008 में जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: BCCI को बदलनी पड़ी KKR vs LSG मैच की तारीख, इस वजह से लिया गया है ये फैसला