/newsnation/media/media_files/2025/01/29/ZqhF5cqx8ruGHKOuVc3k.jpg)
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, SA20 में ये 2 गेंदबाज कर रहे हैं कमाल का प्रदर्शन Photograph: (Social Media)
SA20 2025 Top Bowlers:दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 लीग अब खत्म होने वाली है. इस लीग में खेलने वाली सभी टीमें IPL फ्रेंचाइजी मालिकों की हैं. इस बार SA20 में कुछ गेंदबाज जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें IPL 2025 में खेलने का मौका नहीं मिला. आइए जानते हैं तीन ऐसे गेंदबाजों के बारे में, जो इस सीजन में छा गए, लेकिन फिर भी IPL में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.
रिचर्ड ग्लीसन (ENG)
37 साल के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन पिछले साल IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. उन्हें सिर्फ दो मैच मिले, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था. इस बार की नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा, लेकिन SA20 में वह गजब की गेंदबाजी कर रहे हैं. सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए खेलते हुए उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट झटके हैं. वह लीग में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान IPL में पहले कई बार खेल चुके हैं, लेकिन इस बार नीलामी में कोई टीम उन्हें नहीं खरीद पाई. इसका जवाब उन्होंने SA20 में अपनी गेंदबाजी से दिया है. पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं और इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं. उनकी इकॉनमी भी 7 से कम की रही है, जो टी-20 में शानदार मानी जाती है.
SA20 2025 में इन दो गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था. रिचर्ड ग्लीसन और मुजीब उर रहमान ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. अब देखना होगा कि आने वाले सीजन में क्या ये खिलाड़ी IPL में वापसी कर पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिला सकते हैं ये 4 विदेशी खिलाड़ी, जानें इनके नाम
ये भी पढ़ें- IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने को उत्साहित है ये युवा ऑलराउंडर, कही ये बात
ये भी पढ़ें- ICC T20 Rankings: तिलक वर्मा का कमाल, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, जानें कौन होगा अगला निशाना