आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हो चुका है और अब सबकी नजरें इस सीजन पर हैं. यह सीजन मार्च में शुरू होगा, इसलिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं, गुजरात टाइटन्स ने भी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए कई अच्छे खिलाड़ियों को रिटेन किया है और कुछ नए खिलाड़ियों को भी खरीदा है. इस बार गुजरात के पास कुछ बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी हैं. लेकिन आईपीएल के नियमों के मुताबिक हर मैच में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं., आइए जानते हैं वो 4 विदेशी खिलाड़ी कौन हो सकते हैं जो गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं. और टीम को ट्रॉफी जितानें में अपना योगदान दे सकते हैं.
1. राशिद खान (Rashid Khan)
राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने रिटेन किया है और वो टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. राशिद अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं. उनके सामने रन बनाना मुश्किल होता है. इसके अलावा, अगर जरूरत पड़ी तो राशिद बल्ले से भी टीम के लिए अहम रन बना सकते हैं. उनकी ये काबिलियत उन्हें गुजरात टाइटंस के लिए बहुत अहम खिलाड़ी बनाती है. राशिद खान ने कई मौकों पर टीम की कप्तानी भी संभाली है ऐसे मे राशिद खान इस टीम के प्लेइंग 11 में 2025 में खेल सकते हैं और टीम को ट्रॉफी जिताने मे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
2. जोस बटलर (Jos Buttler)
इस लिस्ट में जो दुसरे खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को इस बार राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया था, और गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन में उन्हें खरीदा है. बटलर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो पारी की शुरुआत करने में माहिर हैं. उनकी बल्लेबाजी से गुजरात को काफी फायदा हो सकता है, और वो टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं. और अहम मुकाबले जिता सकते हैं.
3. शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford)
वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड को आईपीएल में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित की है. इस बार गुजरात टाइटंस के पास डेविड मिलर जैसा फिनिशर नहीं है, तो रदरफोर्ड को मौका मिल सकता है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी गुजरात के लिए फायदेमंद हो सकती है, खासकर मैच को खत्म करने के लिए. शेरफेन रदरफोर्ड गेंदबाजी भी करते हैं ऐसे में टीम के लिए एक और गेंदबाज का ऑप्शन मिलेगा इन्ही खासियतों कि बजह से प्लेयिंग 11 मे शामिल हो सकते हैं.
4. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने इस बार खरीदा है.इससे पहले रबाडा पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. टीम ने रिटेन नहीं किया .कगिसो रबाडाअपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं. वो मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत कर सकते हैं. उनकी तेज गेंदबाजी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है.
इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के अलावा, गुजरात टाइटंस के पास कई अच्छे भारतीय खिलाड़ी भी हैं. कुल मिलाकर, आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम काफी मजबूत दिख रही है और इस टींम ने एक बार ट्रॉफी जीता है और एक बार इस टीम ने फाइनल खेला है ऐसे मे इन विदेशी खिलाड़ियों के साथ दुसरी बार ट्रॉफी जीत सकती है टीम.
ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी की फॉर्म ने बढ़ाया टीम इंडिया का टेंशन, पिछली 5 पारियों में बनाए हैं सिर्फ इतने रन
ये भी पढ़ें- Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, पोंटिंग-बॉर्डर और स्टीव वॉ की लिस्ट में हुए शामिल
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: ऐसे कौन मारता है, ट्रेविस हेड ने टेस्ट में दिलाया T20 का मजा, श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे