New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/19/k7E8GbBhJdiPu3I7brfi.jpg)
Ruturaj Gaikwad (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ruturaj Gaikwad on RCB: आईपीएल 2025 के सीजन का फैंस अभी से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने RCB पर एक बड़ा आरोप लगा दिया.
Ruturaj Gaikwad (Social Media)
Ruturaj Gaikwad RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर एक बड़ा आरोप लगाया है. CSK के कप्तान ने RCB के लिए कुछ ऐसा कहा है, जिसपर सभी हंसने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. तो चलिए जानते हैं कि आखिरी पूरा मामला क्या है.
CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक इवेंट में पहुंचे थे. गायकवाड़ स्टेज पर माइक लेकर खड़े हुए थे. गलती से सीएसके के कप्तान का माइक बंद हो जाता है. इसके बाद प्रजेंटर कहता है, "आप रुतुराज का माइक कैसे बंद कर सकते हैं?" इसके जवाब में गायकवाड़ मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "हो सकता है आरसीबी से कोई हो." जिसके बाद वहां मौजूद सभी हंसने लगते हैं. इसका वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
The mic guy had turned off Rutu's mic by mistake and the presenter said "How can you turn off Ruturaj's mic"
— Yash (@CSKYash_) December 19, 2024
Rutu - "Might be someone from RCB" 😭pic.twitter.com/o2ZljBs9BO
IPL 2024 से पहले एमएस धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंप दी थी. हालांकि कप्तान के रूप में गायकवाड़ का पहला सीजन अच्छा नहीं रहा था. CSK प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी. सीएसके ने पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रहते हुए पिछला सीजन खत्म किया था. टीम ने 14 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की थी और 7 में हार का सामना किया था.
वहीं आईपीएल 2024 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. RCB ने भी 14 मैचों में से 7 मैचों में जीत हासिल की थी. हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने के बाद आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब IPL 2025 में जब चेन्नई और आरसीबी आमने-सामने होंगी तो काफी रोमांचक मैच देखने को मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मैदान पर धमाल मचा रहे हैं मुंबई इंडियंस के ये 3 युवा खिलाड़ी, अगले सीजन फैंस को बनाएंगे दीवाना
यह भी पढ़ें: SA vs PAK: 32 गेंदों पर ठोके 63 रन, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने फिकी कर दी बाबर- रिजवान की पारी
यह भी पढ़ें: ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के 18 और 19 साल के गेंदबाजों के सामने ढेर हुई जिम्बाब्वे, दूसरे वनडे में 54 पर सिमटी