ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के 18 और 19 साल के गेंदबाजों के सामने ढेर हुई जिम्बाब्वे, दूसरे वनडे में 54 पर सिमटी

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को को 232 रनों से हरा दिया है. अफगानिस्तान के लिए 18 साल के अल्लाह गजनफर और 19 साल के नवीद जद्रान ने 3-3 विकेट चटकाए.

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को को 232 रनों से हरा दिया है. अफगानिस्तान के लिए 18 साल के अल्लाह गजनफर और 19 साल के नवीद जद्रान ने 3-3 विकेट चटकाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
ZIM vs AFG

ZIM vs AFG (Social Media)

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने दूसर वनडे मैच में जिम्बाब्वे को धूल चटा दिया है. अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 232 रनों से करारी शिकस्त दिया है. अफगानिस्तान के दिए 287 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 54 रनों पर ही सिमट गई. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वहीं अफगानिस्तान के लिए अल्लाह गजनफर और नवीद जद्रान दोनों युवा खिलाड़ी ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि फजलहक फारूकी ने 2 विकेट और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने एक विकेट हासिल किया.

Advertisment

अल्लाह गजनफर-नवीद जद्रान का धमाल

अफगानिस्तान के दिए 287 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम बिना खाता खोले ही पहला विकेट गंवा दिया. बेन कुरन बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद तादिवानाशे मारुमनी 3 रन बनाकर आउट हो गए. जिम्बाब्वे की टीम लगातार विकेट गंवाती रही. टीम के लिए सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. सिकंदर रजा 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं सीन विलियम्स 16 रन बनाए. इसके अलावा जिम्बाब्वे के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और देखते ही देखते पूरी टीम 54 रनों पर ही सिमट गई. 

अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने जड़ा शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी अफगानिस्तान के लिए दोनों ओपनर ने शानदार बल्लेबाजी की. सेदिकुल्लाह अटल के बल्ले से शतक निकला. उन्होंने 128 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली. जबकि अब्दुल अहमद ने 101 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 29 रनों का योगदान दिया. इस तरह अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे. वहीं जिम्बाब्वे के लिए न्यूमैन न्यामुरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. वहीं ट्रेवर ग्वांडू को 2 सफलता मिली. 

यह भी पढ़ें:  IPL: टेस्ट खेलने वाले देश की बदकिस्मती, अबतक सिर्फ 3 खिलाड़ी ही बन सके हैं आईपीएल का हिस्सा

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 के लिए CSK का कोचिंग स्टाफ तैयार, इन 2 दिगग्जों को मिलेगी जिम्मेदारी!

Allah Ghazanfar ZIM vs AFG ZIM vs AFG 2nd ODI Sediqullah Atal
      
Advertisment