IPL: टेस्ट खेलने वाले देश की बदकिस्मती, अबतक सिर्फ 3 खिलाड़ी ही बन सके हैं आईपीएल का हिस्सा

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे रोमांचक और बेहतरीन टी 20 लीग है. लीग जितना दखल भारतीय क्रिकेटरों का होता है उतना ही विदेशी क्रिकेटर्स का भी लेकिन एक टेस्ट खेलने वाले देश के सिर्फ 3 खिलाड़ी ही इस लीग का हिस्सा बन सके हैं.

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे रोमांचक और बेहतरीन टी 20 लीग है. लीग जितना दखल भारतीय क्रिकेटरों का होता है उतना ही विदेशी क्रिकेटर्स का भी लेकिन एक टेस्ट खेलने वाले देश के सिर्फ 3 खिलाड़ी ही इस लीग का हिस्सा बन सके हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
only 3 Zimbabwe players including Sikandar Raza have played IPL

IPL: टेस्ट खेलने वाले देश इस देश सिर्फ 3 खिलाड़ी बन सके हैं आईपीएल का हिस्सा (Image- Social)

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. पिछले 17 सीजन में इस लीग ने न सिर्फ भारत के बल्कि दुनियाभर के क्रिकेटर्स की जिंदगी बदली है. आईपीएल में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान जैसे देशों के दर्जनों खिलाड़ी खेले हैं और दौलत शोहरत कमाई है लेकिन एक ऐसा भी टेस्ट खेलने वाला देश है जिसके सिर्फ 3 खिलाड़ी IPL का हिस्सा बन सके हैं. आईए जानते हैं उस देश और उन 3 खिलाड़ियों के बारे में... 

Advertisment

तीसरा खिलाड़ी 

जिंबाब्वे एक ऐसा टेस्ट प्लेइंग नेशन है जिसके सिर्फ 3 खिलाड़ी ही अबतक IPL का हिस्सा बन सके हैं. तीसरे खिलाड़ी हैं टीम के मौजूदा कप्तान सिकंदर रजा. रजा को 2023 में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. वे टीम के लिए 2023 और 2024 सीजन में 9 मैच खेले और 182 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट झटके. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. 

दूसरा खिलाड़ी 

जिंबाब्वे की तरफ से IPL में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी थे रे प्राइस. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 2011 में मुंबई इंडियंस की तरफ से 15 मैच खेले थे और 13 विकेट झटके थे. 

पहले खिलाड़ी

जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज तातेंदा तायबू IPL में खेलने वाले जिंबाब्वे के पहले क्रिकेटर थे. तायबू ने 2008 में केकेआर की तरफ से खेला था और 16 मैचों की 15 पारियों में 28.22 की औसत से 254 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 101.6 रहा था.  ब्रेंडन टेलर जिंबाब्वे के एक और खिलाड़ी हो सकते थे जिनके पास IPL में खेलने का रिकॉर्ड हो सकता था. 2014 में SRH ने उन्हें खरीदा था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. 

ये भी पढ़ें-  IPL: आईपीएल के 5 काले सच, जिसने लीग को किया है बदनाम

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: भारत के आगे झुका पाकिस्तान, अब इस तरह खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी

ये भी पढ़ें-  IPL: कितने साल तक CSK के लिए आईपीएल में खेलेंगे अश्विन? खुद बताया फ्यूचर प्लान

ipl ipl-news-in-hindi Zimbabwe Cricket Team Sikandar Raza
      
Advertisment