Champions Trophy 2025: भारत के आगे झुका पाकिस्तान, अब इस तरह खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी

IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ICC ने हाइब्रिड मॉडल के साथ-साथ और भी अहम जानकारी शेयर की है.

IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ICC ने हाइब्रिड मॉडल के साथ-साथ और भी अहम जानकारी शेयर की है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Champions Trophy 2025 Schedule

भारत बनाम पाकिस्तान मैच - चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Social Media)

IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विवाद अब सुलझ गया है. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है. ICC ने साफ कर दिया है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. हालांकि अभी ICC ने चैंपियंय ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. इसके साथ ही आईसीसी ने पाकिस्तान को एक खुशखबरी भी दी है.

Advertisment

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है. ICC ने जानकारी दी है कि भारत और पाकिस्तान के मैच 2024 से 2027 के साइकिल में हाइब्रिड मॉडल के तहत ही खेला जाएगा. यह नियम आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स पर लागू होगा. दोनों ही टीमें अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी. अब आईसीसी जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल का ऐलान कर देगी. बता दें कि  टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है.

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ हाइब्रिड मॉडल से होंगे ये टूर्नामेंट्स

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अलावा और भी टूर्नामेंट्स हैं जो हाइब्रिड मॉडल में खेले जाएंगे. जिसमें वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 भी शामिल है. इसका आयोजन भारत में होना है. लिहाजा पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब भारत खेलने के लिए नहीं आएगी. मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के तरह खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी.

पाकिस्तान के लिए गुड न्यूज

इसके अलावा आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक खुशखबरी भी दी है. ICC ने फैसला किया है कि वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2028 का आयोजन पाकिस्तान में होगा, लेकिन यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के साथ होगा. भारत अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा. बता दें कि इस टूर्नामेंट की होस्टिंग राइट्स पाकिस्तान को दे दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गेंदबाजों के लिए काफी बेरहम रहा था पिछला सीजन, 3 के नाम दर्ज हुआ था ये शर्मनाक रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IPL: कितने साल तक CSK के लिए आईपीएल में खेलेंगे अश्विन? खुद बताया फ्यूचर प्लान

IND vs PAK Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025 Ind Vs Pak Champions Trophy 2025
      
Advertisment