IPL 2025: गेंदबाजों के लिए काफी बेरहम रहा था पिछला सीजन, 3 के नाम दर्ज हुआ था ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL Records: आईपीएल गेंदबाजों के लिए बहुत की बेरहम लीग है. इस टी20 टूर्नामेंट में कोई भी बल्लेबाज किसी भी स्टार गेंदबाज की धुनाई कर देता है. चलिएउन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL Records

गेंदबाजों के लिए काफी बेरहम रहा था पिछला सीजन (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की लय बिगड़ जाती है. इस टी20 लीग में बल्लेबाज छक्के-चौके की बारिश कर फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं. आईपीएल में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि एक अपने 4 ओवर के स्पेल में गेंदबाज रिकॉर्ड रन लुटा देते हैं. चलिए उन गेंदबाजों की बात करते हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं.

Advertisment

ल्यूक वुड

IPL 2024 का सीजन गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था. इस सीजन कई बार टीमों ने 250 रनों का आंकड़ा भी पार किया. ल्यूक वुड जिन्होंने पिछले सीजन ही मुंबई इंडियंस (MI) के लिए डेब्यू किया था उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने खूब पिटाई की थी. जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स ने ल्यूक वुड की सबसे ज्यादा पिटाई की थी. आईपीएल 2024 में DC के बल्लेबाजों ने Luke Wood की गेंद पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बटोरे थे.

रीस टॉपले

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने भी आईपीएल 2024 की एक पारी में चौथे सबसे ज्यादा रन दिए. आरसीबी के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में Reece Topley ने 68 रन लुटाए थे. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने रीस टॉपले की जमकर धुनाई की थी और SRH ने 20 ओवर में 287 रन बना दिए थे.

यश दयाल

यश दयाल ने आईपीएल 2023 के एक ओवर में लगातार पांच छक्के खाए थे. रिंकू सिंह ने उनकी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए और रोमांचक मैच में केकेआर को जीत दिलाई थी. वो आईपीएल इतिहास में एक पारी में तीसरा सबसे ज़्यादा रन दिया हैं. केकेआर के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी करते हुए यश दयाल ने 69 रन लुटा दिए थे. 

बेसिल थम्पी

बेसिल थम्पी ने 7 साल तक आईपीएल के इक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखा. हालांकि अब वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. आरसीबी के खिलाफ SRH के लिए खेलते हुए थम्पी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 70 रन लुटा दिए थे. RCB के लिए मोईन अली, एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और सरफराज खान ने थम्पी जमकर धुनाई की थी.

मोहित शर्मा

मोहित शर्मा के नाम अब आईपीएल इतिहास की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड है. IPL 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मोहित शर्मा ने 73 रन लुटाए थे. ऋषभ पंत ने अकेले ही Mohit Sharma की गेंदबाजी पर 62 रन बनाए थे. DC ने 224 रन बनाए, जिसका बचाव उन्होंने चार रन के अंतर से किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में किन गेंदबाजों की शामत आती है.

यह भी पढ़ें:  Ravichandran Ashwin: रोहित, गंभीर या फिर ये तीसरा...किसने लिखी आर अश्विन के संन्यास की स्क्रिप्ट?

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 7 साल KKR का साथ निभाने वाला भरोसेमंद खिलाड़ी, अब पक्का RR को जिताएगा ट्रॉफी

rcb Yash Dayal IPL 2025 ipl-news-in-hindi IPL Bowlers Records ipl records pbks indian premier league Arshdeep Singh
      
Advertisment