IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपना स्क्वाड तैयार कर लिया है. इस बार एमआई ने कुछ युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, जो इस वक्त अगल-अलग टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं. इन खिलाड़ियों ने अपनी इसी फॉर्म को जारी रखा तो आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना सकते हैं.
राज अंगद बावा
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 22 साल के राज अंगद बावा को 30 लाख रुपये में खरीदा. हाल में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में चंडीगढ़ के लिए खेलते हुए राज ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया है. उन्होंने 7 मैचों में 171 रन बनाए. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा 12 विकेट भी अपने नाम किया. Raj Bawa अगले सीजन MI के लिए एक अच्छा ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.
नमन धीर
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले नमन धीर को रिलीज कर दिया. इसके बाद मेगा ऑक्शन में MI ने इस 24 साल के खिलाड़ी को फिर से अपनी टीम का हिस्सा बनाया. Mumbai Indians ने नमन धीर को 5.25 करोड़ रुपये में वापस खरीदा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पंजाब के लिए खेलते हुए नमन ने 7 मैचों में 141.93 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में 5 विकेट भी हासिल किए. अब IPL 2025 में वो एमआई के लिए एक अच्छा ऑलराउंडर का विकल्प हो सकते हैं.
अल्लाह गजनफर
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर को 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा. 18 साल का ये खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अल्लाह गजनफर ने 3.5 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. ये खिलाड़ी IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को एक अनुभवी स्पिनर की कमी नहीं खलने देगा.
यह भी पढ़ें: IND W vs WI W: ऋचा घोष ने मचाई तबाही, तोड़ दिया स्मृति मंधाना का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: SA vs PAK: लंबे समय बाद गरजा बाबर आजम का बल्ला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली धाकड़ पारी
यह भी पढ़ें: SA vs PAK: लगातार मैचों में 0 पर लौटा ये बल्लेबाज, पाकिस्तान के लिए बना सबसे बड़ा सिरदर्द