SA vs PAK: लंबे समय बाद गरजा बाबर आजम का बल्ला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली धाकड़ पारी

SA vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने लंबे समय बाद टीम के लिए एक बेहतरीन पारी खेली है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SA vs PAK: लंबे समय बाद गरजा बाबर आजम का बल्ला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली धाकड़ पारी

SA vs PAK: लंबे समय बाद गरजा बाबर आजम का बल्ला (Image- Social Media)

SA vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए और फैंस के लिए अच्छी खबर है. टीम के पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) फॉर्म में लौट आए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में बाबर ने शानदार पारी खेली है और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है. हालांकि वे शतक पूरा करने से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने बड़े स्कोर की नींव रखी.

Advertisment

बाबर की शानदार पारी 

बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. वे जब बैटिंग के लिए उतरे तो पाकिस्तान 5 रन पर 1 विकेट खोकर मुश्किल में था लेकिन बाबर ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए सईम अयूब के साथ 48 और तीसरे विकेट के लिए रिजवान के साथ 115 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. बाबर 95 गेंद पर 7 चौके की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुए.  

लंबे इंतजार के बाद आया अर्धशतक

बाबर आजम पिछले कुछ समय से वनडे, टेस्ट और टी 20 में एक अर्धशतक के लिए तरस गए थे. बाबर ने पिछली 10 टी 20 पारियों कोई अर्धशतक नहीं लगाया, वहीं पिछली 17 टेस्ट पारियों में उनके नाम कोई अर्धशतक नहीं है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये अर्धशतक 5 पारियों के बाद आया है. इसलिए ये अर्धशतक बाबर के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. संभव है आगे के मैचों और साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला रन उगले. 

रिजवान भी शतक से चूके

बाबर आजम के साथ अच्छी बल्लेबाज करने वाले और तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी करने वाले कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बाबर के आउट होते ही आउट हो गए. रिजवान ने 82 गेंद में 80 रन की पारी खेली और 7 चौके, 3 छक्के लगाए. उन्हें क्वेन मफाका ने अपनी ही गेंद पर कैच कर वापस पेवेलियन भेजा.  

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: मुंबई इंडियंस के 18 साल के मिस्ट्री गेंदबाज का तहलका, सिर्फ 9 रन देकर झटके 3 विकेट

ये भी पढ़ें-  SA vs PAK: लगातार मैचों में 0 पर लौटा ये बल्लेबाज, पाकिस्तान के लिए बना सबसे बड़ा सिरदर्द

ये भी पढ़ें-  ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के 18 और 19 साल के गेंदबाजों के सामने ढेर हुई जिम्बाब्वे, दूसरे वनडे में 54 पर सिमटी

SA vs PAK cricket news in hindi Babar azam
      
Advertisment