IND W vs WI W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय महिला विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने टी20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में न्यूजीलैंड की क्रिकेटर सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली है. उन्होंने इस मामले में स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ऋचा घोष ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड की खिलाड़ी सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली. सोफी डिवाइन ने भी 18 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था. वहीं स्मृति मंधाना ने 23 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था. इस मैच में ऋचा घोष ने 21 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े.
स्मृति मंधाना की पारी की तूफानी पारी
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उमा छेत्री बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन फिर इसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की तूफानी पारी खेली.
वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंदें पर 4 चौके की मदद से 39 रन बनाईं. राघवी बिष्ट 22 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्के लगाए. वहीं सजीवन सजना 4 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में शानदार है भारत का रिकॉर्ड, टेंशन में होगी ऑस्ट्रेलिया
यह भी पढ़ें: SA vs PAK: लंबे समय बाद गरजा बाबर आजम का बल्ला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली धाकड़ पारी