IND vs AUS: मेलबर्न में शानदार है भारत का रिकॉर्ड, टेंशन में होगी ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मेलबर्न के मौदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मेलबर्न के मौदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs AUS 4th Test

भारतीय क्रिकेट टीम (Social Media)

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब रोमांचक मोड़ पर है. 3 मैच खेले जाने के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. एक टेस्ट ड्रॉ रहा था. अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम मेलबर्न में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट को हर हाल में जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी. 

Advertisment

मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर भारत की रिकॉर्ड की बात करें तो वो काफी शानदार रहा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने पिछले 12 सालों में कोई टेस्ट नहीं गंवाया है. साल 2014 में इस मैदान पर खेला गया टेस्ट भारत ने ड्रॉ पर खत्म किया था. इसके बाद 2018 और 2019 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. ये आंकड़े रोहित एंड कंपनी की हौसले को बढ़ाएगी और भारत मेलबर्न में चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगा.

अब तक ऐसी रही सीरीज 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच टेस्ट पर्थ में खेला गया. पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट जो पिंक बॉल टेस्ट था उसमें भारत को 10 विकेट से हराया. इसके बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. इसके बाद गाबा टेस्ट में बारिश विलेन बनी, जिसके चलते मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. अब मेलबर्न टेस्ट काफी रोमांचक होने वाला है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई इंडियंस के 18 साल के मिस्ट्री गेंदबाज का तहलका, सिर्फ 9 रन देकर झटके 3 विकेट

यह भी पढ़ें:  SA vs PAK: लगातार मैचों में 0 पर लौटा ये बल्लेबाज, पाकिस्तान के लिए बना सबसे बड़ा सिरदर्द

यह भी पढ़ें:  SA vs PAK: लंबे समय बाद गरजा बाबर आजम का बल्ला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली धाकड़ पारी

Virat Kohli Rohit Sharma ind-vs-aus IND vs AUS 4th Test
      
Advertisment