SA vs PAK: 32 गेंदों पर ठोके 63 रन, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने फिकी कर दी बाबर- रिजवान की पारी

SA vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल हुए इस नए खिलाड़ी ने अपनी तूफानी पारी से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की पारी को फिका कर दिया.

SA vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल हुए इस नए खिलाड़ी ने अपनी तूफानी पारी से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की पारी को फिका कर दिया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SA vs PAK: 32 गेंदों पर ठोके 63 रन, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने फिकी कर दी बाबर- रिजवान की पारी

SA vs PAK (Image- Social)

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान  ने विशाल स्कोर खड़ा किया है. इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की खासकर आखिरी ओवरों में जमकर धुनाई की और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. पाकिस्तान की तरफ से हाल ही में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की पारी को अपनी विस्फोटक पारी से फिका कर दिया.

32 गेंदों पर ठोके 63 रन 

Advertisment

पाकिस्तान की तरफ से हाल ही में डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम बल्लेबाजी के लिए छठे नंबर पर उतरे थे. वे जब बैटिंग के लिए उतरे तो ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान मुश्किल से 300 के करीब जाएगा लेकिन कामरान ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली की स्कोर 300 के पार पहुंच गया. कामरान  ने 32 गेंद पर 5 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 63 रन की पारी खेली.  उनकी इस पारी ने बाबर और रिजवान की अर्धशतकीय पारी को फिका कर दिया.

बाबर-रिजवान ने भी जड़ा अर्धशतक 

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार पारी खेली और मजबूत स्कोर की नींव रखी. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे बाबर आजम ने 93 गेंद पर 75 रन की पारी खेली. वहीं मोहम्मद रिजवान ने 82 गेंद पर 80 रन बनाए. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई. 

पाकिस्तान का विशाल स्कोर

बाबर आजम, कप्तान मोहम्मद रिजवान और कामरान गुलाम की अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने 329 रन बनाए. पाकिस्तान की पूरी पारी 49.5 ओवर में सिमट गई. क्वेन मफाका ने 9.5 ओवर में 72 रन देकर 4 जबकि मार्को जानसेन ने 10 ओवर में 71 रन देकर 3 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-  IND W vs WI W: स्मृति मंधाना ने मचाई तबाही, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई, शतक से चूकीं

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में शानदार है भारत का रिकॉर्ड, टेंशन में होगी ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें- SA vs PAK: लगातार मैचों में 0 पर लौटा ये बल्लेबाज, पाकिस्तान के लिए बना सबसे बड़ा सिरदर्द

SA vs PAK Mohammad Rizwan Who is Kamran Ghulam Babar azam
Advertisment