Smriti Mandhana IND W vs WI W: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 3 टी 20 मैचों सीरीज में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म जारी है.
डीवाई पाटिल में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मंधाना ने विस्फोटक पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.
मंधाना की विस्फोटक पारी
मंधाना उमा छेत्री के साथ पारी की शुरुआत करने उतरी थी. उमा का विकेट सिर्फ 1 के स्कोर पर गिर गया लेकिन मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद पर 98 रनों की साझेदारी की. 99 के स्कोर पर जेमिमा 28 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गई. लेकिन मंधाना नहीं रुकी और 47 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली. इस दौरान 27 गेंद पर उनका अर्धशतक पूरा हुआ. एक समय ऐसा लग रहा था कि वे अपना शतक पूरा कर लेंगी लेकिन तेजी से रन बनाने की कोशिश में वे अपना विकेट गंवा बैठीं.
ऋचा घोष ने तोड़ा मंधाना का रिकॉर्ड
ये मैच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के लिए ऐतिहासिक रहा . ऋचा ने महज 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाए. घोष ने विमेन टी 20 के सबसे तेज अर्धशतक के सोफी डिवाइन के रिकॉर्ड की बराबरी की. डिवाइन ने 2015 में भारत के खिलाफ 18 गेंद पर ही अर्धशतक लगाया. घोष का ये अर्धशतक विमेन अंतरराष्ट्रीय टी 20 में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक था. उन्होंने मंधाना के 23 गेंद पर लगाए अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा. घोष ने 21 गेंद पर 5 छक्के 3 चौके लगाते हुए 54 रन की पारी खेली.
भारत का विशाल स्कोर
भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. राघवी आनंद सिंह बिष्ट ने 22 गेंद पर 31 रन की पारी खेली. बता दें कि इस मैच में भारत की कप्तान मंधाना ही हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में शानदार है भारत का रिकॉर्ड, टेंशन में होगी ऑस्ट्रेलिया
ये भी पढ़ें- SA vs PAK: लंबे समय बाद गरजा बाबर आजम का बल्ला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली धाकड़ पारी
ये भी पढ़ें- IPL: टेस्ट खेलने वाले देश की बदकिस्मती, अबतक सिर्फ 3 खिलाड़ी ही बन सके हैं आईपीएल का हिस्सा