/newsnation/media/media_files/2025/03/19/dVowyV8DsR4K6FpkjUVU.jpg)
IPL 2025: आईपीएल के पहले मैच में अजिंक्य रहाणे बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड Photograph: (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस बार पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. पिछले सीजन की चैंपियन टीम KKR इस बार एक नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. इस सीजन में इस टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है.
रहाणे रच सकते हैं इतिहास
अजिंक्य रहाणे इस मैच में कप्तानी करते हैं, तो वे आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले वे 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और 2018-19 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं. अब केकेआर की कमान संभालते ही यह रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: रोहित या सूर्या, कौन करेगा पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी? खुद हार्दिक पांड्या ने बताया नाम
कैसा रहा है रहाणे का आईपीएल करियर?
अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर शानदार रहा है. उन्होंने 185 मैचों में 4,642 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 105 रन है. वे अब तक 478 चौके और 103 छक्के लगा चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 123.43 का है, जो टी-20 क्रिकेट के लिए अच्छा माना जाता है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर
अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज हैं. उन्होंने 8414 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. उनके नाम 15 शतक और 51 अर्धशतक दर्ज हैं.अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उप-कप्तान और कप्तान भी रह चुके हैं और कई अहम मौकों पर टीम को जीत दिला चुके हैं.
फैंस को 22 मार्च का इंतजार
आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. क्या वे इस मौके को भुना पाएंगे और केकेआर को फिर से चैंपियन बना पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: KKR के इस मैच पर फंसा पेच, बंगाल पुलिस ने सुरक्षा देने से किया इनकार, क्या बदलेगी मैच की तारीख?