logo-image

IPL 2020: Orange Cap की रेस में ये बल्लेबाज चल रहे हैं सबसे आगे, भारतीयों का जलवा कायम

मयंक अग्रवाल ने 3 मैचों की 3 पारियों में 73.66 की औसत और 170.00 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में केएल राहुल से सिर्फ 1 रन पीछे हैं.

Updated on: 29 Sep 2020, 12:17 PM

नई दिल्ली:

IPL 2020 , Orange Cap : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 10 मैच पूरे हो चुके हैं. आईपीएल जिस रोमांच के लिए दुनियाभर में मशहूर है, उसका टीजर शुरुआती 10 मैचों में देखने को मिल गया है. सीजन के शुरुआती 10 मैचों में 2 बार सुपरओवर हो चुके हैं. सोमवार को खेले गए आईपीएल के 10वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 बार की चैंपियन रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को सुपरओवर में हरा दिया. आईपीएल 2020 के 10 मैच होने के बाद आज हम आपको इस वीडियो में ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. खास बात ये है कि टॉप-3 बल्लेबाजों में 2 भारतीय बल्लेबाज हैं और एक बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका का है.

ये भी पढ़ें- तो क्या सुरेश रैना के लिए बंद हो गए चेन्नई सुपर किंग्स के दरवाजे, फ्रेंचाइजी ने यहां से भी हटाया नाम

केएल राहुल (KL Rahul)
आईपीएल 2020 के शुरुआती 10 मैचों में किंग्स 11 पंजाब के कप्तान केएल राहुल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. केएल राहुल इस सीजन में कुल 3 मैच खेल चुके हैं. राहुल ने 3 मैचों की 3 पारियों में 111 की औसत और 156.33 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बना चुके हैं. केएल राहुल इस सीजन में अभी तक 1 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. आईपीएल सीजन 13 का पहला शतक केएल राहुल ने ही जड़ा था. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 132 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी और ये उनका सर्वाधिक स्कोर भी है. बता दें कि आईपीएल में केएल राहुल के अलावा आज तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने एक पारी में इतने रन नहीं बनाए.

ये भी पढ़ें- DC vs SRH, Head to Head: कागजों में दिल्ली कैपिटल्स से ताकतवर दिख रही सनराइजर्स हैदराबाद, देखें आंकड़े

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
किंग्स 11 पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी इस सीजन में कुल 3 मैच खेल चुके हैं. अग्रवाल ने 3 मैचों की 3 पारियों में 73.66 की औसत और 170.00 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में केएल राहुल से सिर्फ 1 रन पीछे हैं. आईपीएल 2020 के शुरुआती 10 मैचों में ऑरेंज कैप की रेस में मयंक अग्रवाल दूसरे स्थान पर हैं. इस सीजन में मयंक अग्रवाल शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की पारी खेली, लेकिन अफसोस उनका ये शतक किंग्स 11 पंजाब को मैच जिताने में नाकाफी साबित हुआ. इस सीजन में मयंक एक शतक के अलावा एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 106 रन है.

ये भी पढ़ें- RCB vs MI : सुपर ओवर में क्‍यों गया मैच, क्‍या रहे पांच बड़े कारण, जानिए यहां

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis)
3 बार की आईपीएल चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में काफी बुरे दौरे से गुजर रही है. चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में कुल 3 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें से उसे सिर्फ 1 जीत मिली है जबकि 2 मैचों में धोनी की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई के इस कठिन समय में फाफ डु प्लेसिस ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम की लाज बचाए हुए हैं. बुरे समय में जब चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना रहा तो ऐसे में डु प्लेसिस ही अपने कंधों पर पूरी टीम की जिम्मेदारी उठाए हुए हैं. डु प्लेसिस आईपीएल 2020 में कुल 3 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 86.50 की औसत और 149.13 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं. डु प्लेसिस इस सीजन में अभी तक 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर फिलहाल 72 रन है.