Advertisment

IPL 2020: किसके सिर पर है ऑरेंज कैप और किसने पहनी पर्पल

आईपीएल (IPL) के कुछ मुकाबले ही हुए हैं लेकिन ऑरेंज कैप (Oragne Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) को लेकर रेस तेज हो गुई है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Orange And Purple Cap

IPL( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आईपीएल (IPL) के कुछ मुकाबले ही हुए हैं लेकिन ऑरेंज कैप (Oragne Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) को लेकर रेस तेज हो गुई है. कुछ ही मुकाबले होने के बाद थोड़ी बहुत पिक्चर साफ हो गई है लेकिन आने वालों दिनों में काफी कुछ बदलने वाला है. इस वक्त किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों का हल्ला बोल ऑरेंज कैप पर हैं जबकि पर्पल कैप में भी दिल्ली और पंजाब की जंग लगातार तेज हो रही है. बताते हैं आपको कि इस वक्त ऑरेंज कैंप किसके सिर हैं और किसके पास है पर्पल कैप.

ये भी पढ़ें- ओस और उमस बड़ी मुसीबत, IPL में लेग स्पिनरों की भूमिका अहम: युजवेंद्र चहल

मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम के कप्तान लोकेश राहुल से औरेंज कैप हथिया ली है. वहीं पर्पल कैप मोहम्मद शमी के पास है. मयंक और शमी की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को हालांकि गुरुवार को मुंबई इंडियंस के हाथों 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मयंक ने 25 रनों की पारी खेली और इसी के साथ मयंक के चार मैचों 246 रन हो गए हैं. वह अब सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में पहले स्थान पर है. राहुल मुंबई के खिलाफ 17 रन ही बना पाए. उनके कुल 239 रन हैं.

ये भी पढ़ें- IPL में रोहित शर्मा ने पूरे किए 5000 रन, विराट और रैना के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

वहीं गेंदबाजी में शमी ने चार मैचों में आठ विकेट लिए हैं. उनके पीछे दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा हैं जिनके तीन मैचों में सात विकेट हैं. तीसरे नंबर पर चार मैचों में छह विकेट लेने वाले राहुल चहर हैं. आईपीएल में औरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी जाती है.

ये भी पढ़ें: नंबर 7 का फेर...माही बिगाड़ेंगे हैदराबाद का खेल!

अभी तो आईपीएल का आगाज हुआ लेकिन आने वाले दिनों में ये आंकाड़ा ऊपर नीचे होता हुआ दिखने वाला है. क्योंकि शमी और रबाडा के साथ साथ कई सारे ऐसे खिलाड़ी भी है जो इस रेस में थोड़े पीछे हैं लेकिन आने वाले वक्त में वो काफी आगे निकल जाएंगे. इस वक्त तेज गेंदबाजों का बोल बाला है लेकिन आने वाले टाइम में स्पिनर्स के सिर पर्पल कैप सजती हई दिख सकती है.

(Ians के साथ)

Source : Sports Desk

ipl-2020 orange cap
Advertisment
Advertisment
Advertisment