/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/23/kkr-mi-64.jpg)
आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)
आईपीएल के 13वें (IPL) सीजन के पांचवें मैच में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होने वाला है. दोनों ही टीम्स खिताब को जीत चुकी है. मुंबई ने चार बार ट्रॉफी को अपने नाम किया जबकि केकेआर की टीम दो बार इसको जीत चुकी हैं. कार्तिक एंड कंपनी का ये इस सीजन का पहला मैच होने वाला है.
यह भी पढ़ें ः RRvCSK : क्यों हारी धोनी की CSK, RR की जीत के 5 बड़े कारण
अभी तक हुए आईपीएल के 12 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस कुल 25 बार आमने-सामने हुए हैं. जिनमें से मुंबई इंडियंस ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 6 मैचों में ही जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों की भी बात करें तो मुंबई ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि कोलकाता को सिर्फ 1 मैच में ही जीत नसीब हुई. हेड टू हेड आंकड़ों के लिहाज से कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा काफी भारी है.
ये भी पढ़ें- KKR vs MI: कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस होंगी आमने-सामने, जीत को बेताब टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतिश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें- KKR vs MI, Dream 11: रोहित और रसेल का जलवा टाइट, नारायण की भी धूम
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, किरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहार, ट्रेट बोल्ट,जसप्रीत बुमराह
Source : Sports Desk