धोनी को राहत, टीम से जुड़े ये दो स्टार खिलाड़ी

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पिछले कुछ दिन ठीक नहीं चल रहे हैं. सीएसके खेमे में कोविड-19 की एंट्री हो चुकी है 12 स्टाफ मेंबर के साथ 2 खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव आया है और सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है.

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पिछले कुछ दिन ठीक नहीं चल रहे हैं. सीएसके खेमे में कोविड-19 की एंट्री हो चुकी है 12 स्टाफ मेंबर के साथ 2 खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव आया है और सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Chennai Super Kings

चेन्नई सुपरकिंग्स( Photo Credit : फाइल फोटो)

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए पिछले कुछ दिन ठीक नहीं चल रहे हैं. सीएसके खेमे में कोविड-19 (Covid) की एंट्री हो चुकी है 12 स्टाफ मेंबर के साथ 2 खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव आया है और सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है. उसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. इन सभी के बीच धोनी को राहत मिल ही है क्योंकि उनकी टीम के दो विदेशी खिलाड़ी दुबई पहुंच गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IPL History : CSK को चैंपियन बनाने में सुरेश रैना का बड़ा रोल, जानिए सारे आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए अब विदेशी खिलाड़ी भी यूएई पहुंचने लगे हैं. माही की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के दो धाकड़ खिलाड़ी फैफ डुप्लेसी और लुंगी एनगिडी यूएई पहुंच गए हैं. दुबई पहुंचने के बाद दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर सामने आई है. दोनों ही टीम के साथ जुड़ने के बाद खुश दिख रहे हैं. चेन्नई टीम पहले से मुसीबतों में दिख रही है लेकिन दोनों खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने से खुशी का माहौल है. दोनों खिलाड़ी मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि फैफ डुप्लेसी ने आईपीएल के पिछले सीजन में 12 मैचों में 396 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोटिल होने की वजह से आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेला था.

View this post on Instagram

Early morning glories from the Rainbow Nation! #StartTheWhistles #HomeSweetDen 🦁💛

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : दिल्ली कैपिटल्स के साथ UAE में जुड़ा ये धाकड़ तेज गेंदबाज

हालांकि टीम के साथ जुड़ने के बाद इन्हें भी क्वारंटीन रहना होगा. इस बीच बताया यह भी जा रहा है कि संकट में फंसी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की ओर से कहा गया है कि टीम इस बार पहला मैच नहीं खेलना चाहती है. टीम के मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम को एक बार फिर छह दिन के क्‍वारंटीन में भेज दिया गया है. जो सितंबर के पहले हफ्ते में खत्‍म होगा. यानी इस दौरान चेन्‍नई की टीम प्रेक्‍टिस नहीं कर पाएगी. जबकि बाकी टीमें अपना क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा कर प्रैक्‍टिस शुरू कर चुकी हैं. टीम देरी से प्रैक्‍टिस के लिए उतरेगी, इसलिए टीम चाहती है कि उनका मैच देरी से शुरू हो.

ये भी पढ़ें: IPL 2020 : कौन लेगा सुरेश रैना की जगह, ये हैं तीन सबसे बड़े दावेदार

आईपीएल का अभी तक शेड्यूल सामने नहीं आया है. इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 19 सितंबर से होने वाल है जबकि 53 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के रोमांच का फाइनल मैच 10 नवंबर को होने वाला है. वहीं कोरोना की एंट्री के बाद बीसीसीआई सकेत कदम उठा रही है जिससे आगे आईपीएल में कोरोना ना फैले. चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इस बार चेन्नई की टीम थोड़ी मुसीबत में लग रही है लेकिन देखना होगा कि कैसे माही इस बार चेन्नई की नैया को पार लगाते हैं.

Source : Sports Desk

ipl-2020 chennai-super-kings.
Advertisment