Advertisment

IPL 2020 Fixtures : किस दिन, कितने बजे और कहां होंगे आईपीएल में दो मैच, सब कुछ नोट कीजिए

आईपीएल के 13वें सीजन का कार्यक्रम रविवार को जारी हो चुका है. इस सीजन में कुल 10 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे और यह सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
csk mi article

csk mi article ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

Double header match, date and time in IPL 2020 : आईपीएल के 13वें सीजन का कार्यक्रम रविवार को जारी हो चुका है. इस सीजन में कुल 10 डबल हेडर (Double header) यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे और यह सभी डबल हेडर शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, डबल हेडर वाले दिन पहला मैच भारतीय समयनुसार 3:30 बजे होगा जबकि शाम के सभी 7:30 बजे होगा. इस बार वैसे आईपीएल के सभी मैच शाम 7:30 बजे खेले जाएंगे. इस सीजन का पहला डबल हेडर डे तीन अक्टूबर को होगा. इस दिन पहला मैच धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दिन का दूसरा मैच शरजाह में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा.

यह भी पढ़ें ः IPL 13 में दुबई में खेले जाएंगे सबसे ज्यादा 24 मैच

चार तारीख को भी दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच शरजाह में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. दूसरा मैच दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 10 अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 25 अक्टूबर, 31 अक्टूबर और एक नवंबर को खेले जाएंगे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने लंबे इंतजार के बाद रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का कार्यक्रम जारी कर दिया और परंपरा के अनुसार मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर को अबुधाबी में पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा. भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में किया जाएगा. टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा. शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Schedule : प्लेऑफ और फाइनल के Venues के नामों की घोषणा नहीं, जानिए क्‍यों

बीसीसीआई के अनुसार कुल दस दिन दो . दो मैच खेले जाएंगे. इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से जबकि दूसरा मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. दुबई कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा. अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी. फाइनल 10 नवंबर को होगा. यह टूर्नामेंट कुल 53 दिन तक चलेगा और इस तरह से यह आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सत्र बन जाएगा. कार्यक्रम अगस्त के आखिरी सप्ताह में ही जारी किये जाने की संभावना थी लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के 13 सदस्यों के कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के कारण इसकी घोषणा में देरी हुई. इसके अलावा दुबई और अबुधाबी में क्‍वारंटीन के अलग अलग नियमों के कारण भी आईपीएल संचालन टीम को कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में देरी हुई. आईपीएल के नियमों के अनुसार उदघाटन मैच मौजूदा चैंपियन और पिछले साल के उपविजेता के बीच खेला जाता है और इस साल भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि चेन्नई को लेकर बनी चिंता शुक्रवार को कम हो गई थी जब उसने अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. चेन्नई अभ्यास शुरू करने वाली आखिरी टीम थी. उसने अपने बाकी खिलाड़ियों और सदस्यों के परीक्षण नेगेटिव आने के बाद अभ्यास शुरू किया. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Full fixtures : यहां देखिए कब, कहां और कितने बजे होंगे कौन से मैच

कोविड-19 से संक्रमित पाये गये दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अन्य खिलाड़ियों ने शुक्रवार से अभ्यास शुरू कर दिया. दीपक और ऋतुराज को पिछले सप्ताह चेन्नई के 11 अन्य सदस्यों के साथ ही कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया था. इसके कारण टीम को छह दिन का क्‍वारंटीन पूरा करने के बाद अभ्यास की अपनी योजना टालनी पड़ी थी. जिन खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था उनके अभ्यास के लिए मैदान पर उतरने से पहले तीन अन्य परीक्षण किये थे. संक्रमित खिलाड़ी 14 दिन तक क्‍वारंटीन पर रहेंगे. इस साल का आईपीएल पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से 24 मई के बीच खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण इसे टूर्नामेंट शुरू होने से दो सप्ताह पहले स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण लीग को अनश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के स्थगित किए जाने के बाद ही इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिये सितंबर से नवंबर तक का समय मिल पाया.

Source : Agency

ipl-2020 ipl-team ipl 2020 fixture IPL double header bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment