क्या IPL में इस बार क्रिस गेल दिखाएंगे गजब का खेल?

क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रुप में जाने जाते हैं. उनके सामने हर गेंदबाज की हालत बुरी हो जाती है. गेल का बल्ला जब चलता है तब हर किसी की रेल बन जाती है. क्रिस गेल का बल्लेबाजी अंदाज काफी अलग हैं और उनका ध्यान सिर्फ चौकों और

क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रुप में जाने जाते हैं. उनके सामने हर गेंदबाज की हालत बुरी हो जाती है. गेल का बल्ला जब चलता है तब हर किसी की रेल बन जाती है. क्रिस गेल का बल्लेबाजी अंदाज काफी अलग हैं और उनका ध्यान सिर्फ चौकों और

author-image
Ankit Pramod
New Update
Chris Gayle

क्रिस गेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

क्रिस गेल (Chris Gayle)क्रिकेट (Cricket) की दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रुप में जाने जाते हैं. उनके सामने हर गेंदबाज की हालत बुरी हो जाती है. गेल का बल्ला जब चलता है तब हर किसी की रेल बन जाती है. क्रिस गेल का बल्लेबाजी अंदाज काफी अलग हैं और उनका ध्यान सिर्फ चौकों और छक्कों पर लगा रहता है. पिछले 12 सालों से गेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा है और तकरीबन हर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. यहीं वजह है कि वो आईपीएल के सिक्सर किंग हैं. उन्होंने 326 छक्के लगाए हैं गेल के आकंड़े बता देते हैं कि वो दुनिया की इस सबसे लीग में क्यों सबसे खतरनाक खिलाड़ी है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें:दिल्ली कैपिटल्स ने किया ऑस्ट्रेलिया का ये बड़ा खिलाड़ी साइ

IPL में क्रिस गेल का दमदार प्रदर्शन

मैच125
रन4484
औसत41.13
100/5006/28
सर्वाधिक175*

क्रिस गेल ने आईपीएल के लिए सबसे पहले कोलकाला नाइट राइडर्स के लिए बल्ला पकड़ा. उसके बाद उन्हें साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया, गेल आरसीबी के लिए 2017 तक खेले. उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 2018 में शामिल किया. गेल ने इन दो सालों में किंग्स के लिए 40 के पार की औसत का प्रदर्शन किया. 

ये भी पढ़ें: KKR के कोच का खुलासा, टीम के पास है गेंदबाजों की फोज

मैच24
रन858
औसत40.85
100/5001/07
सर्वाधिक104*

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे जेसन रॉय, अभ्यास के दौरान लगी थी चोट

खैर, क्रिल गेल इस बार काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. क्रिस गेल टीम के लिए ओपनिंग करने वाले हैं गेल का साथ कप्तान लोकेश राहुल देंगे. साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी. अब अगर रेड आर्मी को खिताब जीतना है तो गेल को अपना गजब खेल दिखाना होगा.  

Source : Sports Desk

Chris Gayle ipl-2020
Advertisment