logo-image

IPL 2020 Chennai superkings schedule : एमएस धोनी की टीम का पूरा शेड्यूल यहां जानें

आईपीएल 2020 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. पहला मैच 19 सितंबर को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यानी पहले ही मैच में दो सबसे बड़ी और ताकतवर टीमों के बीच जोरआजमाइश होगी.

Updated on: 07 Sep 2020, 02:23 PM

New Delhi:

CSK Full Schedule : आईपीएल 2020 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. पहला मैच 19 सितंबर को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. यानी पहले ही मैच में दो सबसे बड़ी और ताकतवर टीमों के बीच जोरआजमाइश होगी. इस मैच के साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई देंगे. जो टीमें पिछली बार आईपीएल के फाइनल में भिड़ी थीं, वही टीमें इस बार पहले ही मैच में आमने सामने होंगी. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में खेला था, जब विश्‍व कप सेमीफाइनल में भारत और न्‍यूजीलैंड की टीमें आमने सामने थीं. इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद से धोनी ने मैच खेलने के लिए मैदान में कदम नहीं रखा. अब एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से तो संन्‍यास का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन वे अभी आईपीएल में कुछ साल खेल सकते हैं.  लेकिन आईपीएल 13 के पहले मैच का रोमांच यही होगा कि धोनी एक बार फिर मैदान में बल्‍लेबाजी और अपनी टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कप्‍तानी करते हुए दिखेंगे.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : चौथी बार आईपीएल के पहले मैच में होगा CSKvsMI, देखें आंकड़े

इससे पहले कि 19 सितंबर की तारीख आए और उसके बाद मैच शुरू हों, हम आपको बताएंगे कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के मुकाबले कब कब और कहां खेले जाएंगे, इसके साथ ही हम ये भी बताएंगे कि धोनी की टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का मुकाबला कब किस टीम से होगा.  ताकि आप पूरा शेड्यूल नोट कर लें और जिस मैच हो उस दिन आप समय पहले से ही सुरक्षित कर लें. आज हम आपको सीएसके यानी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बारे में बताएंगे. पहले मैच से लेकर लीग के आखिरी मुकाबले तक पूरा शेड्यूल यहां आप देख सकते हैं, वहीं इस बार आईपीएल में चेन्‍नई का पूरा स्‍क्‍वायड क्‍या होगा, यह भी आप यहां देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : KKR के कप्‍तान दिनेश कार्तिक को मिलेगा विश्‍व विजेता कप्‍तान का साथ

19 सितंबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम मुंबई इंडियंस : अबु धाबी
22 सितंबर :  चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स : शारजाह
25 सितंबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स : दुबई
02 अक्‍टूबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : दुबई
04 अक्‍टूबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम किंग्‍स इलेवन पंजाब : दुबई
07 अक्‍टूबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स : अबु धाबी
10 अक्‍टूबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : दुबई
13 अक्‍टूबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : दुबई
17 अक्‍टूबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स : शारजाह
19 अक्‍टूबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स : अबु धाबी
23 अक्‍टूबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम मुंबई इंडियंस : शारजाह
25 अक्‍टूबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : दुबई
29 अक्‍टूबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स : दुबई
01 नवंबर : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम किंग्‍स इलेवन पंजाब : दुबई

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आंद्रे रसेल KKR के लिए नंबर तीन पर आए तो लगा सकते हैं दोहरा शतक

एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अंबाला रायडू, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, फॉफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन, मोनू कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, आर साई किशोर