चेन्नई के लिए रवाना हुई 'माही ब्रिगेड', तस्वीरें आई सामने
आखिरकार जिस पर का इंजतार था वो आ गया, आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने चेन्नई के लिए कदम बढ़ा दिए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स अपने कैंप के लिए रवान हो गई है. जिसके तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हुई है.
आखिरकार जिस पर का इंजतार था वो आ गया, आईपीएल (IPL)की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने चेन्नई के लिए कदम बढ़ा दिए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने कैंप के लिए रवान हो गई है. जिसके तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हुई है. आईपीएल इस बार यूएई में होने वाला है जिसके लिए टीम कड़े इंतजाम कर रही है. कोविड-19 की महामारी को देखते हुए कई सारे नियम बनाए गए हैं जबकि खिलाड़ी टेस्ट के बाद ही यूएई के लिए निकलेंगे.
यूएई जाने से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी एक हफ्ते की ट्रेनिंग के लिए चेन्नई में रहेंगे. वो ऐसा करने वाली पहली टीम है. खिलाड़ियों के लिए फ्रेंजाइजियों ने एक चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया जिससे वो चेन्नई पहुंच सके. सूत्रों के मुताबिक इसी प्लेन से वो यूएई का सफर कुछ दिन बाद तय करेंगे. जो फोटो सोशल मीडिया पर आई है उसमें सुरेश रैना, दीपक चाहर, पीयूष चावला और कर्ण शर्मा चेन्नई के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर रैना और उनके साथ काफी मस्ती मजाक कर रहे हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आई है.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोरोना टेस्ट हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी ने रांची में अपने फार्महाउस पर ही कोविड-19 का टेस्ट करवाया था. धोनी अब आईपीएल के 13वें सीजन से पहले 15 अगस्त को चेन्नई पहुंच जाऐंगे जिसके बाद वो एक हफ्ते के कैंप में हिस्सा लेंगे. बता दें कि टीम के सभी खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के तीन टेस्ट से गुजरना होगा और अगर रिपोर्ट्स नेगेटिव आई तभी उन्हें 21 अगस्त को दुबई के लिए उड़ान भरने की अनुमति मिलेगी. यूएई सरकार ने आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और अन्य सभी लोगों के लिए कुछ सख्त नियम और कानून बनाए हैं, जिसके तहत सभी को अपना कोरोना टेस्ट कराना जरुरी है.
चेन्नई में, धोनी की टीम पहले कुछ दिनों का फिटनेस कैंप करने वाली है जिसके बाद 19 अगस्त को प्रैक्टिस कैंप लगेगा. इसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के छोटे सेशन होने वाले हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स भारत से ही अपनी सभी तैयारियों के साथ यूएई के लिए जाने वाली है. जिससे वो 19 सितंबर को होने वाले मुंबई के खिलाफ ओपनिंग मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सके.