/newsnation/media/media_files/2025/05/29/bfU5oqMykpwndNyQjabq.jpg)
if virat kohli score 75 runs during pbks vs rcb qualifier-1 then He will get the orange cap Photograph: (Social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऑरेन्ज कैप की जंग मैच दर मैच रोमांचक होती जा रही है. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-1 मैच खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली से पूरी उम्मीद रहेगी कि वह ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर लेंगे, क्योंकि वह नंबर-1 पर मौजूद साई सुदर्शन से ज्यादा दूर नहीं हैं.
ऑरेन्ज कैप के नजदीक आए विराट कोहली
IPL 2025 में एक बार फिर विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से RCB को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. कोहली ने लीग स्टेज पर 13 पारियों में बल्लेबाजी की, जिसमें 147.91 की स्ट्राइक रेट और 60.20 के औसत से 602 रन बनाए हैं. वह मौजूदा समय में इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. अब यदि विराट कोहली क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 75 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह ऑरेन्ज कैप अपने सिर पर सजा लेंगे.
नंबर-1 पर हैं साई सुदर्शन
मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 155.37 की स्ट्राइक रेट और 52.23 के औसत से 679 रन बनाए हैं. वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 156.38 की स्ट्राइक रेट और 54 के औसत से 649 रन बनाए हैं.
तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 167.97 की स्ट्राइक रेट और 71.11 के औसत से 640 रन बनाए. चौथे नंबर पर मौजूद मिचेल मार्श ने 163.70 की स्ट्राइक रेट और 48 के औसत से 627 रन बनाए हैं.
गुजरात के खिलाड़ियों पर भी है नजर
जहां, गुरुवार को PBKS vs RCB मैच खेला जाएगा. वहीं, शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. गौर करने वाली बात है कि टॉप-5 में मौजूद नंबर-1 और नंबर-2 खिलाड़ी गुजरात के हैं और तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों पर भी सबकी नजरें रहेंगी, क्योंकि इनके पास ऑरेन्ज कैप अपने नाम करने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनने वाली है चैंपियन, ये रिकॉर्ड इसका सबसे बड़ा सबूत
ये भी पढ़ें:IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी चल गए, तो पंजाब को हराकर RCB का सीधा फाइनल में पहुंचना होगा कंफर्म!
ये भी पढ़ें:PBKS vs RCB क्वालीफायर-1 मैच अगर बारिश के कारण हुआ रद्द, तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम