IPL 2025: मिशेल मार्श फिट नहीं हुए तो LSG ऑक्शन में अनसोल्ड रहे भारतीय ऑलराउंडर पर लगा सकती है दांव

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से ठीक पहले एलएसजी के लिए बुरी खबर यह है कि ऑलराउंडर मिशेल मार्श इंजर्ड हो गए हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से ठीक पहले एलएसजी के लिए बुरी खबर यह है कि ऑलराउंडर मिशेल मार्श इंजर्ड हो गए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
if Mitchell Marsh remains unfit LSG can sign Shardul Thakur for IPL 2025 was unsold in auction

IPL 2025: मिशेल मार्श फिट नहीं हुए तो LSG ऑक्शन में अनसोल्ड रहे भारतीय ऑलराउंडर पर लगा सकती है दांव (Photo: Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुई नीलामी में एलएसजी ने ऋषभ पंत के साथ साथ मिशेल मार्श, एडन मार्करम, डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को खरीदकर चर्चा बटोरी थी. टीम ने पंत को अपना अगला कप्तान नियुक्त कर दिया है और अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने की रणनीति पर काम कर रही है. लेकिन टीम के लिए एक बेहद निराशाजनक खबर ये है कि ऑलराउंडर मिशेल मार्श इंजर्ड हो गए हैं. इंजरी की वजह से ही ये दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएगा. 

अगले सीजन से पहले बढ़ी चिंता

Advertisment

मिशेल मार्श गेंद और बल्ले से अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. टी 20 फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. यही वजह है कि एलएसजी ने ऑक्शन में उन पर दांव लगाया और 3.4 करोेड़ में खरीदा. लेकिन मार्श की इंजरी एलएसजी के लिए परेशानी है. वे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. इस मेगा इवेंट के ठीक बाद आईपीएल का अगला सीजन शुरु होने वाला है. अगर तब भी वे फिट नहीं हुए तो फिर टीम को उनके विकल्प के रुप में किसी दूसरे खिलाड़ी की तलाश करनी होगी.

इस भारतीय ऑलराउंडर पर टीम लगा सकती है दांव

मिशेल मार्श के फिट न हो पाने की स्थिति में एलएसजी भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर बड़ा दाव लगा सकती है. टीम को शार्दुल को अपने स्कवॉड में शामिल कर सकती है. टीम इंडिया से बाहर चल रहा ये ऑलराउंडर नीलामी में अनसोल्ड रहा था. लॉर्ड के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी पिछले एक साल से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है और इसका लाभ उन्हें LSG का हिस्सा बनकर मिल सकता है. शार्दुल ने हाल ही में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया था और हैट्रिक विकेट भी ली थी. 

ऐसा है IPL करियर 

33 साल के शार्दुल 2015 से आईपीएल खेल रहे हैं और सीएसके, डीसी, केकेआर जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. 95 मैचों में उनके नाम 94 विकेट हैं. बैटिंग का मौका उन्हें कम मिलता है. वे सिर्फ 37 पारियां खेल सके हैं जिसमें 12 बार नाबाद रहते हुए 307 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 138 से उपर है और टॉप स्कोर 68 है. अगर एलएसजी उन्हें शामिल करती है तो वे निचल क्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूत करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Kevin Pietersen: 'मान लेनी चाहिए गलती', कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल पर केविन पीटरसन का पोस्ट हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के पहले मैच में ऐसी हो सकती है LSG की प्लेइंग-11, ऋषभ पंत होंगे कप्तान

ये भी पढ़ें- INDW vs SAW: वुमेन्स T20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी टीम इंडिया, लगातार दूसरी बार जीती ये ट्रॉफी

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi LSG Mitchell Marsh Shardul Thakur
Advertisment