/newsnation/media/media_files/2025/02/02/jBtpSReHWS7RzDKnF0NL.jpg)
IPL 2025 (Photo: Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खरीदे और मैच विनर टीम तैयार कर ली है. फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीदा और उन्हें टीम की कमान सौंप दी है. मगर, ये बात तो तय है की पंत के लिए पहले मैच की प्लेइंग-11 चुनना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि हर स्लॉट के लिए कई अच्छे खिलाड़ी हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको LSG की संभावित प्लेइंग-इलेवन के बारे में बताते हैं.
ओपनिंग जोड़ी
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से ओपनिंग कौन करेगा? ये सवाल यकीनन हर फैन के मन में होगा. ऋषभ पंत एडेम मार्करम और आयुष बडोनी को पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर भेज सकते हैं. मार्करम और बडोनी दोनों ही आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ये जोड़ी अपकमिंग सीजन में LSG को मजबूत शुरुआत देती नजर आ सकती है.
मिडिल ऑर्डर
लखनऊ के पास एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज है. मार्करम, बडोनी के बाद भी जो बल्लेबाज आएंगे, वो भी तूफानी हैं. ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर और अब्दुल समद परिस्थितियों के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी का क्रम बदल सकते हैं. ये सारे ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. इसलिए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि LSG के पास एक खतरनाक बैटिंग ऑर्डर है.
बॉलिंग यूनिट
खतरनाक बल्लेबाजी के अलावा इस टीम के पास एक बेहतरीन बॉलिंग लाइनअप भी है. पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद संभाल सकते हैं, तो वहीं पेस अटैक का जिम्मा आवेश खान, मोहसिन खान और मयंक अग्रवाल संभालते दिख सकते हैं.
ऐसी हो सकती है LSG की प्लेइंग-11
एडेन मार्करम, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई.
IPL 2025 में ऐसी है लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम। सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज़ अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग कर सकते हैं ये 2 खिलाड़ी, एक तो 6 सालों से है टीम के साथ
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में RCB के लिए कौन करेगा विकेटकीपिंग? जो ले सकता है दिनेश कार्तिक की जगह