INDW vs SAW: वुमेन्स T20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी टीम इंडिया, लगातार दूसरी बार जीती ये ट्रॉफी

INDW vs SAW: अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खिताबी जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
indw vs saw

INDW vs SAW (Social Media)

INDW vs SAW: वुमेन्स टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज कर ली है. साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मैच में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया और एकतरफा जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. आपको बता दें, ये भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है, जो वाकई एक कमाल का रिकॉर्ड है.

Advertisment

भारत की लड़कियों ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप

साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज कर कमाल कर दिखाया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के दिए 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया और 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. इसी के साथ भारत की युवा महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में खिताब अपने नाम कर लिया है.

लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन

भारत ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज कर ली है. ये भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भारत की युवा टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में इस अवॉर्ड को जीता था.

साउथ अफ्रीका ने दिया था 83 रन का लक्ष्य

भारतीय क्रिकेट टीम की सधी हुई गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. 20 ओवर में पूरी टीम ने 82 रन का स्कोर बनाया. इस दौरान साउथ अफ्रीका की ओर से Mieke van Voorst ने सबसे बड़ी पारी खेली और वह 23 रन बनाकर आउट हुईं. टीम के 4 बल्लेबाज जीरो पर ही आउट हो गए और इस तरह साउथ अफ्रीका ने 82 रन बोर्ड पर लगाए थे.

फाइनल मैच में ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका: जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी.

भारतीय क्रिकेट टीम: जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी त्रिशा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा.

INDW vs SAW sports news in hindi cricket news in hindi
      
Advertisment