Kevin Pietersen: 'मान लेनी चाहिए गलती', कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल पर केविन पीटरसन का पोस्ट हुआ वायरल

Kevin Pietersen On Concussion Substitute Rule: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अब कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल पर पोस्ट शेयर किया है.खेल समाचार

Kevin Pietersen On Concussion Substitute Rule: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अब कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल पर पोस्ट शेयर किया है.खेल समाचार

author-image
Sonam Gupta
New Update
Kevin Pietersen On Concussion Substitute Rule

Kevin Pietersen On Concussion Substitute Rule

Kevin Pietersen On Concussion Substitute Rule: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए चौथे टी-20 मैच के बाद से ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल मामले पर विवाद छिड़ गया है, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक के बाद एक क्रिकेटर इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है और उन्होंने तो सीधे-सीधे मैच रेफरी को इस मामले में माफी मांगने की बात कह दी है.

Advertisment

क्यों मचा कन्कशन सब्स्टीट्यूट मामले पर बवाल?

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए चौथे टी-20 मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर आए और उन्होंने 3 विकेट लेकर मैच का रुख ही पलट दिया था. अब आप सोच रहे होंगे की इसपर बवाल क्यों हो रहा है?

दरअसल, कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर लाइक टू लाइक प्लेयर को मैदान पर आना होता है. मगर, इस मामले में ऐसा नहीं हुआ और गेंदबाजी के टाइम पर हर्षित आए, जो एक तेज गेंदबाज हैं, जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर लेते हैं. जबकि शिवम दुबे बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, जो गेंदबाजी भी कर लेते हैं. जबकि रमनदीप सिंह भी स्क्वाड में मौजूद थे, जो शिवम के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते थे. यही वजह है की मामला इतना तूल पकड़ रहा है.

केविन पीटरसन ने किया पोस्ट

कन्कशन सब्स्टीट्यूट मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर जहां फैंस इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, तो वहीं पूर्व क्रिकेटर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. अब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी बात रखी है. 

पीटरसन ने एक्स पर लिखा- इस समय हर जगह कंकशन सब्स्टीट्यूट चर्चा का विषय बना हुआ है और इसपर मेरा मानना है कि ये लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था. मैच रेफरी को इस फैसले को लेकर अपनी गलती को स्वीकार करना चाहिए ताकि इस चर्चा को खत्म किया जा सके, क्योंकि अभी इस सीरीज का आज शाम एक और बेहतरीन मुकाबला खेला जाना बाकी है.

क्या होता है ICC का नियम?

कन्कशन सब्स्टीट्यूट ICC का एक नियम है. इसके मुताबिक, जब किसी भी प्लेयर के सिर पर बॉल लगने के बाद नए प्लेयर को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है. बशर्ते, रिप्लेस प्लेयर वैसा ही होना चाहिए. जैसे अगर एक बल्लेबाज बाहर हुआ है, तो बल्लेबाज ही प्लेइंग-11 में आएगा, गेंदबाज बाहर हुआ है, तो गेंदबाज ही आएगा. मगर, नियम में ये भी है कि मैच रेफरी द्वारा लिए गए कन्कशन रिप्लेसमेंट का फैसला आखिरी होता है और कोई टीम इसके खिलाफ अपील नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें: Jos Buttler: 'हम इससे बिलकुल सहमत नहीं हैं', हारने के बाद भड़के जोस बटलर, टीम इंडिया पर कसा तंज

ये भी पढ़ें: Arshdeep Singh के पास है इतिहास रचने का मौका, 1 विकेट लेते ही पाकिस्तानी गेंदबाज को छोड़ देंगे पीछे

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Kevin Pietersen केविन पीटरसन भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment