Jos Buttler: 'हम इससे बिलकुल सहमत नहीं हैं', हारने के बाद भड़के जोस बटलर, टीम इंडिया पर कसा तंज

Jos Buttler: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा के आने से बिलकुल सहमत नहीं हैं. उन्होंने मैच के बाद इसे लेकर नाराजगी जताई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Jos Buttler statment

Jos Buttler

Jos Buttler: पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इस जीत-हार से भी अधिक चर्चा में है हर्षित राणा का अचानक प्लेइंग-11 में आना. भले ही वह नियमों के तहत ही दूसरी पारी में अंतिम-11 का हिस्सा बने हो, लेकिन इंग्लिश कप्तान जोस बटलर इससे बिलकुल खुश नहीं हैं और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने इसे लेकर बयान भी दिया.

Advertisment

हर्षित राणा को लेकर मचा बवाल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम जीत के काफी करीब थी, लेकिन तभी कन्कशन रिप्लेसमेंट के रूप में आए हर्षित राणा ने मैच पलट दिया. असल में, ऑलराउंडर शिवम दुबे को इंग्लिश गेंदबाज जेमी ओवरटन की बाउंसर से हेलमेट पर चोट लगी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने उन्हें रिप्लेस किया और मैदान पर आ गए.

ये बिलकुल समान बदलाव नहीं था जैसा कि कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियमों में होता है. आईसीसी नियम के हिसाब से जो खिलाड़ी इंजर्ड होकर बाहर जाता है, उसकी जगह वैसा ही प्लेयर प्लेइंग इलेवन में आना चाहिए. लेकिन, यहां ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि हर्षित राणा पेसर हैं और उनकी रफ्तार शिवम दुबे से लगभग 25 किलोमीटर प्रतिघंटा ज्यादा है. ऐसे में ये फैसला पूरी तरह से भारत के पक्ष में चला गया.

क्या बोले Jos Buttler?

हर्षित राणा का प्लेइंग-11 में आना भारत के लिए फायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने आते ही अपने स्पेल की दूसरी गेंद पर विकेट निकाल लिया. इंग्लिश कप्तान को ये रिप्लेसमेंट बिलकुल भी रास नहीं आया और मैच के बाद उन्होंने इसे लेकर असहमति भी जताई है.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में Jos Buttler ने कहा, 'यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है. हम इससे सहमत नहीं हैं. दुबे ने या तो गेंद के साथ 25 मील प्रति घंटे (40 किलोमीटर प्रति घंटे) की गति बढ़ा ली है या हर्षित राणा ने अपनी बल्लेबाजी में बहुत सुधार किया है. मुझे अब भी लगता है कि हमें मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से असहमत हैं.'

क्या होता है ICC का नियम?

भारत ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम का इस्तेमाल करते हुए हर्षित राणा को प्लेइंग-11 में शामिल किया, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट झटक लिए. आपको बता दें, कन्कशन सब्स्टीट्यूट ICC का एक नियम है. इसके मुताबिक, जब किसी भी प्लेयर के सिर पर बॉल लगने के बाद नए प्लेयर को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है.

बशर्ते, रिप्लेस प्लेयर वैसा ही होना चाहिए. जैसे अगर एक बल्लेबाज बाहर हुआ है, तो बल्लेबाज ही प्लेइंग-11 में आएगा, गेंदबाज बाहर हुआ है, तो गेंदबाज ही आएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बीच मैच में कैसे हो गई हर्षित राणा की प्लेइंग XI में एंट्री, जानें क्या है नियम?

Jos Buttler cricket news in hindi sports news in hindi Harshit Rana
      
Advertisment