New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/31/FM7CZ2eHoXxHrSZBLJG3.jpg)
Harshit Rana: (Image Source- BCCI X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Harshit Rana: (Image Source- BCCI X)
IND vs ENG 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में चौथे टी 20 मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस को चौंका दिया. दरअसल, जब चौथे मैच के लिए टॉस हुआ और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI घोषित की तो उसमें हर्षित राणा का नाम नहीं था. लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान हर्षित की प्लेइंग XI में एंट्री हो गई. इससे फैंस हैरान थे. आईए आपको बताते हैं किस नियम के तहत हर्षित को टीम में जगह मिली.
टीम इंडिया के लिए 53 रन की शानदार पारी खेलने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे को बैटिंग के दौरान चोट लग गई थी. उन्हें आखिरी ओवर में सिर पर चोट लगी थी. हेलमेट होने के बाद भी उन्हें गंभीर चोट आई और इस वजह से वे फिल्डिंग करने नहीं उतरे. इस वजह से शिवम के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई. नियम के मुताबिक कन्कशन सब्स्टीट्यूट गेंदबाजी या बल्लेबाजी कर सकता है. ये मैच रेफरी के अनुमति से लिया जाता है. राणा का ये डेब्यू मैच रहा. वे टी 20 में डेब्यू करने वाले भारत के 119 वें खिलाड़ी बने.
कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रुप में हर्षित राणा को टीम में जगह देने का टीम इंडिया मैनेजमेंट का फैसला सही साबित हुआ. हर्षित ने अपने स्पेल की दूसरी ही गेंद पर विकेट लिया. उन्होंने लियाम लिविंग्सटन को आउट किया. इसके बाद जैकब बेथल को भी उन्होंने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. हर्षित ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए शिवम और हार्दिक के 53-53 रन, रिंकू सिंह के 30 और अभिषेक शर्मा के 29 रन की मदद से भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन बनाए थे. इंग्लैंड हैरी ब्रूक के 26 गेंद पर 51 रन की विस्फोटक पारी के बाद भी 19.4 ओवर में 166 पर सिमट गई और 15 रन से मैच हार गई. शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनोखे अंदाज में पाकिस्तान टीम का ऐलान, 3 धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन, टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन, चौथे T20 में भी रहे फ्लॉप
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: बिना पर्याप्त मौका दिए ही युवा खिलाड़ी को सूर्या-गंभीर ने कर दिया ड्रॉप