IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों का चौथा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बटलर ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता. टॉस के बाद भारत की जो प्लेइंग XI आई वो टीम के एक युवा खिलाड़ी के लिए बेहद हैरान करने वाली थी. बिना पर्याप्त मौके के ही कप्तान सूर्या और कोच गंभीर ने उसे बाहर कर दिया.
इस युवा खिलाड़ी को किया गया ड्रॉप
पुणे में खेले जा रहे चौथे टी 20 में टीम इंडिया ने प्लेइंग XI से ध्रुव जुरेल को बाहर कर दिया. जुरेल पहले टी 20 का हिस्सा नहीं थे. दूसरे और तीसरे टी 20 के लिए उन्हें टीम में जगह तो दी गई थी लेकिन पर्याप्त मौके नहीं दिए गए. तीसरे मैच में बैटिंग के लिए वे 8 वें नंबर पर आए थे. ऐसे में बिना मौके दिए टीम से बाहर करना निराशाजनक है.
इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री
चौथे मैच में ध्रुव जुरेल के अलावा मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर को बाहर किया गया है. इन तीनों की जगह रिंकू सिंह, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI में जगह दी गई है. रिंकू सिंह इंजरी की वजह से टीम से बाहर थे. शिवम दुबे को इंजर्ड नीतिश रेड्डी की जगह टीम में जगह दी गई है.
भारत के लिए अहम है मैच
भारत ने तीसरा मैच 26 रन से गंवाया था. इसलिए ये मैच टीम के लिए बेहद अहम है. भारत ये मैच जीत सीरीज जीत सकता है. बता दें कि टीम इंडिया ने सीरीज के पहले और दूसरे मैच जीते थे.
टी 20 करियर पर नजर
ध्रुव जुरेल ने आईपीएल के माध्यम से अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था. उनका टी 20 करियर बेहतरीन रहा है. अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच उन्होंने 4 खेले हैं लेकिन आईपीएल और घरेलू टी 20 मैच उनके नाम 42 हैं. इसमें 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 451 रन बनाए हैं. बता दें कि आईपीएल में वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और अक्सर निचले क्रम में बैटिंग का अवसर उन्हें मिलता है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल इस खास उपलब्धि के लिए DDCA ने किया सम्मानित