/newsnation/media/media_files/2025/01/31/BPhtMCgWMlXirvfZw30i.jpg)
Virat Kohli: विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल इस खास उपलब्धि के लिए DDCA ने किया सम्मानित (Image Source-X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे हैं. इस अवसर पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल खास उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.
Virat Kohli: विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल इस खास उपलब्धि के लिए DDCA ने किया सम्मानित (Image Source-X)
Virat Kohli: दिल्ली और रेलवे के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी मैच विराट कोहली के लिए बेहद रोमांचक और यादगार है. विराट इस मैच के माथ्यम से 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. इस अवसर को यादगार बनाने में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. सुरक्षा के इंतजाम के साथ साथ दर्शकों की एंट्री भी फ्री कर दी गई है ताकि फैंस अपने हीरो के खेल का आनंद ले सकें और उन्हें देख सकें. इसके साथ 31 जनवरी को डीडीसीए ने विराट को सम्मानित भी किया.
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने 31 जनवरी को विराट कोहली को सम्मानित किया. ये सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 टेस्ट खेलने के उपलक्ष्य में दिया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली उपस्थित थे. विराट ने अपना 100 वां टेस्ट 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वे अबतक 123 टेस्ट में 30 शतक की मदद से 9230 रन बना चुके हैं.
VIRAT KOHLI - THE GOAT 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2025
DDCA felicitated Virat Kohli for completing 100 Tests for India...!!!! pic.twitter.com/zCJz6m4f5R
भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले विराट दिल्ली के तीसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग और ईशांत शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं. सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट खेले हैं. 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 8586 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 तिहरे शतक हैं. ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट खेले हैं और 311 विकेट लिए हैं.
दिल्ली की तरफ से विराट कोहली के खेलने की वजह से दिल्ली बनाम रेलवे मैच का क्रेज बढ़ गया. डीडीसीए ने एंट्री फ्री कर दी थी. विराट को देखने के लिए हजारों की तादाद में फैंस पहुंचे थे. अरुण जेटली स्टेडियम पूरी तरह पैक था. मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर किया गया. पहले दिन जियो सिनेमा पर मैच को 94 लाख लोगों ने देखा था. मैच के दौरान फैंस का उत्साह ऐसा था कि हर जगह सिर्फ कोहलीके नाम की गूंज सुनाई दे रही थी. भीड़ को देेखते हुए शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ऐसा लग नहीं रहा कि ये कोई घरेलू मैच है. ये इंटरनेशनल मैच के फाइनल की तरह लग रहा है.
ये भी पढ़ें- बारिश ने बचा ली इस टीम की इज्जत, खतरा अब भी टला नहीं