Pakistan Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. पाकिस्तान इस मेगा इवेंट का आयोजक है. इसके बावजूद अबतक टीम का ऐलान हुआ था लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने के 19 दिन पहले पीसीबी ने टीम का ऐलान कर दिया है.
अनोखे अंदाज में टीम का ऐलान
पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा बेहद अनोखे अंदाज में की है. पाकिस्तान 2017 में आखिरी बार खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता रहा है. सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. पीसीबी ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के माध्यम से टीम की घोषणा की है. वीडियो में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, बाबर आजम, शोएब मलिक, अजहर अली, मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.
इन खिलाड़ियों की वापसी
इंजरी की वजह से सईम अयूब टीम में जगह नहीं बना सके हैं. वहीं टीम से ड्रॉप हुए फखर जमां की वापसी हुई है. रिपोर्टों के मुताबिक वे कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. फखर जमां 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे औैर फाइनल में उन्होंने शतक लगाया था. इसके अलावा ऑलराउंडर फहीम अशरफ और खुशदिल शाह भी टीम में लंबे समय बाद वापस आए हैं. टीम में 5 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर, एक स्पिनर और 4 तेज गेंदबाज रखे गए हैं. कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं जबकि सलमान अली आगा उपकप्तान हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान स्कवॉड
बल्लेबाज: बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर
ऑलराउंडर: फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान)
विकेटकीपर: बल्लेबाज: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान.
स्पिनर: अबरार अहमद
तेज गेंदबाज: हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल इस खास उपलब्धि के लिए DDCA ने किया सम्मानित
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली की दिल्ली टीम का कोच कौन है? भारत के लिए खेले हैं 8 मैच
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'विराट को दिखाना चाहिए...', कोहली को लेकर हरभजन सिंह ने दिया दिल जीतने वाला बयान