Virat Kohli: 'विराट को दिखाना चाहिए, कोहली को लेकर हरभजन सिंह ने दिया दिल जीतने वाला बयान

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. अब हरभजन सिंह ने उन्हें लेकर एक बयान दिया है, जो वाकई दिल जीतने वाला है.

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. अब हरभजन सिंह ने उन्हें लेकर एक बयान दिया है, जो वाकई दिल जीतने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli harbhajan singh

Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली इस वक्त रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. जहां, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों की संख्या में फैंस उन्हें चियर करने रोज पहुंच रहे हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने विराट को लेकर एक बयान दिया है. तो आइए आपको बताते हैं कि भज्जी ने क्या कहा...

Advertisment

हरभजन ने दिया बयान

इस वक्त सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी हुई हैं, क्योंकि वह 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. रणजी में रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट बड़ा स्कोर ना बना पाए. अब हरभजन सिंह का इसपर रिएक्शन आया है. भज्जी का कहना है कि विराट को सिर्फ अपना गेम इंज्वॉय करना चाहिए और युवाओं को मोटिवेट करना चाहिए.

हरभजन के अनुसार, 'यहां खेलने का विराट कोहली का सबसे बड़ा उद्देश्य क्रिकेट का आनंद लेना और युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट करना होना चाहिए, चाहें वह रन बनाएं या फिर ना बनाएं. इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट एक रोल मॉडल हैं और युवा उनसे प्रेरणा लेंगे. अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं इसका लुत्फ उठाता. विराट को दबाव को छोड़कर खेल का आनंद लेना चाहिए और युवाओं को दिखाना चाहिए कि उन्हें कैसे विराट बनना चाहिए.'

खराब फॉर्म नहीं छोड़ रहा पीछा

विराट कोहली पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला रनों के सूखे से जूझ रहा था और अब वह रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इस मैच में उम्मीद थी कि कोहली अच्छी पारी खेलकर अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि वह सिर्फ 6 रन बनाकर ही आउट हो गए. जी हां, विराट ने 15 गेंदें खेलीं, लेकिन वह 6 रन ही बना पाए और बोल्ड हो गए.

आपको बता दें, Virat Kohli 13 सालों के बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और फैंस के बीच इसे लेकर काफी उत्साह है. मैच में रोजाना हजारों फैंस अपने हीरो प्लेयर का हौंसला बढ़ाने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Who is Himanshu Sangwan: कौन हैं हिमांशु सांगवान, जिसके सामने विराट कोहली हुए चारों खाने चित्त

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप हुए विराट कोहली, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए OUT

cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league
      
Advertisment