New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/31/w0zlKrUcfoMbHGS6oclY.jpg)
Virat Kohli
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. अब हरभजन सिंह ने उन्हें लेकर एक बयान दिया है, जो वाकई दिल जीतने वाला है.
Virat Kohli
Virat Kohli: विराट कोहली इस वक्त रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. जहां, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों की संख्या में फैंस उन्हें चियर करने रोज पहुंच रहे हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने विराट को लेकर एक बयान दिया है. तो आइए आपको बताते हैं कि भज्जी ने क्या कहा...
इस वक्त सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी हुई हैं, क्योंकि वह 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. रणजी में रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट बड़ा स्कोर ना बना पाए. अब हरभजन सिंह का इसपर रिएक्शन आया है. भज्जी का कहना है कि विराट को सिर्फ अपना गेम इंज्वॉय करना चाहिए और युवाओं को मोटिवेट करना चाहिए.
Harish Sangwan Knocked Out Virat King Kohli , At The Score of 6 (Full Crowd Reaction + Celebration) #ViratKohli𓃵 | #ViratKohli pic.twitter.com/QBHLRfsLKb
— 𝐒𝐑𝐈𝐉𝐀𝐍 🇮🇹 (@LegendDhonii) January 31, 2025
हरभजन के अनुसार, 'यहां खेलने का विराट कोहली का सबसे बड़ा उद्देश्य क्रिकेट का आनंद लेना और युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट करना होना चाहिए, चाहें वह रन बनाएं या फिर ना बनाएं. इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट एक रोल मॉडल हैं और युवा उनसे प्रेरणा लेंगे. अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं इसका लुत्फ उठाता. विराट को दबाव को छोड़कर खेल का आनंद लेना चाहिए और युवाओं को दिखाना चाहिए कि उन्हें कैसे विराट बनना चाहिए.'
विराट कोहली पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला रनों के सूखे से जूझ रहा था और अब वह रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इस मैच में उम्मीद थी कि कोहली अच्छी पारी खेलकर अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि वह सिर्फ 6 रन बनाकर ही आउट हो गए. जी हां, विराट ने 15 गेंदें खेलीं, लेकिन वह 6 रन ही बना पाए और बोल्ड हो गए.
आपको बता दें, Virat Kohli 13 सालों के बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और फैंस के बीच इसे लेकर काफी उत्साह है. मैच में रोजाना हजारों फैंस अपने हीरो प्लेयर का हौंसला बढ़ाने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Who is Himanshu Sangwan: कौन हैं हिमांशु सांगवान, जिसके सामने विराट कोहली हुए चारों खाने चित्त
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप हुए विराट कोहली, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए OUT