/newsnation/media/media_files/2025/01/31/gaiRz3LpByhr5XnwN9N3.jpg)
Who is Himanshu Sangwan
Who is Himanshu Sangwan: विराट कोहली का खराब फॉर्म उनका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाकी भारतीय इंटरनेशनल प्लेयर्स की ही तरह विराट कोहली भी रणजी मैच खेलने आए. मगर, यहां भी उनका बल्ला खामोश रहा और सिर्फ 6 रन बनाकर ही आउट हो गए. विराट को आउट करने वाले रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने खतरनाक गेंद फेंकी, जिसने ऑफ स्टंप उखाड़कर गिल्लियां बिखेर दीं. तो आइए यहां जानते हैं कि आखिर ये तेज गेंदबाज है कौन, जिसने इतनी आसानी से विराट को चलता कर दिया.
कौन हैं हिमांशु सांगवान? (Who is Himanshu Sangwan)
रेलवे के साथ खेले जा रहे मैच में दिल्ली की ओर से पहली पारी में बैटिंग करने आए विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली का विकेट हिमांशु सांगवान ने लिया. इसके बाद से ही हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये हिमांशु कौन है?
हिमांशु दिल्ली के नजफगढ़ में जन्में हैं. वह 29 साल के हैं और उन्होंने अपने करियर में गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हिमांशु ने 9 दिसंबर 2019 को अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी और वह अब तक कुल 23 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 77 विकेट चटका चुके हैं.
वहीं, लिस्ट ए में उन्होंने 17 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. वह दिल्ली की अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं. आपको बता दें, वह रेलवे की ओर से इस साल रणजी ट्रॉफी में 16 विकेट ले चुके हैं.
सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए विराट कोहली
रेलवे और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर फैंस के बीच अलग ही लेवल का उत्साह देखने को मिल रहा है. हजारों फैंस अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. DDCA ने पहले से ही 10 हजार फैंस के पहुंचने की तैयारी की थी, लेकिन वहां लगभग 20 से 28 हजार फैंस पहुंच गए और सभी ने कोहली को खूब चियर किया.
दिल्ली की पारी के 28वें ओवर में Himanshu Sangwan ने एक चौका खाया, लेकिन फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने विराट को आउट कर दिया. कोहली आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश में वह गेंद को मिस कर गए और गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच कसे निकलकर सीधा स्टंप पर लगी और ऑफ स्टंप हवा में उड़ गया.
Harish Sangwan Knocked Out Virat King Kohli , At The Score of 6 (Full Crowd Reaction + Celebration) #ViratKohli𓃵 | #ViratKohlipic.twitter.com/QBHLRfsLKb
— 𝐒𝐑𝐈𝐉𝐀𝐍 🇮🇹 (@LegendDhonii) January 31, 2025
फर्स्ट क्लास में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड?
विराट कोहली 155 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 48.23 के औसत से 11479 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 37 शतक और 39 अर्धशतक लगाए. कोहली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1340 चौके और 45 छक्के भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप हुए विराट कोहली, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए OUT
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली का रणजी मैच देखने पहुंचे ये 3 बेहद खास लोग, क्रिकेटर बनाने में एक का है अहम योगदान