Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप हुए विराट कोहली, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए OUT

Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में रेलवे के साथ खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वह यहां बड़ी पारी नहीं खेल सके और जल्दी आउट हो गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli out

Virat Kohli in Ranji Trophy

Virat Kohli in Ranji Trophy: रेलवे के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में विराट कोहली दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए विराट से सभी को बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन, कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. विराट का विकेट ना केवल दिल्ली की मुश्किल बढ़ाने वाला है, बल्कि उनका फॉर्म में ना लौटना टीम इंडिया के लिए भी चिंता का सबब बन सकता है.

Advertisment

विराट कोहली हुए सस्ते में आउट

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और मानो ये खराब फॉर्म उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहा है. रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली की ओर से विराट नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और सिर्फ 6(15) रन बनाकर ही चलते बने. विराट को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने आउट किया.

13 साल बाद रणजी मैच खेल रहे हैं विराट

दुनियाभर में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली 13 सालों बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटे हैं. इस मैच के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस का हुजूम पहुंचा, जो सिर्फ अपने स्टार प्लेयर को खेलते देखना चाहते थे. मगर, विराट एक बार फिर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर ही पवेलियन को लौट आए. देखने वाली बात थी कि जैसे ही कोहली आउट हुए फैंस भी स्टेडियम से बाहर जाने लगे. आपको बता दें, विराट को खेलते देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे.

खराब फॉर्म से उबरना है जरूरी

ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी, जिसे मानते हुए इंटरनेशनल प्लेयर्स रणजी में हिस्सा लेते दिख रहे हैं. दरअसल, भारत को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है. यदि टीम इंडिया को वहां खिताबी जीत दर्ज करनी है, तो विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों का फॉर्म में लौटना जरूरी है.

लेकिन, बुरी खबर ये है कि ना केवल विराट कोहली बल्कि, इससे पहले रणजी मैच खेलने वाले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत सभी फ्लॉप रहे हैं. उम्मीद रहेगी की दूसरी पारी में Virat Kohli बड़ी पारी खेलकर अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल कर लें.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली का रणजी मैच देखने पहुंचे ये 3 बेहद खास लोग, क्रिकेटर बनाने में एक का है अहम योगदान

cricket news in hindi sports news in hindi विराट कोहली रणजी ट्रॉफी Virat Kohli ranji trophy
      
Advertisment