/newsnation/media/media_files/2025/01/31/D8aNtsCbDM341EtLLQOq.jpg)
Virat Kohli in Ranji Trophy
Virat Kohli in Ranji Trophy: रेलवे के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में विराट कोहली दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए विराट से सभी को बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन, कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. विराट का विकेट ना केवल दिल्ली की मुश्किल बढ़ाने वाला है, बल्कि उनका फॉर्म में ना लौटना टीम इंडिया के लिए भी चिंता का सबब बन सकता है.
विराट कोहली हुए सस्ते में आउट
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और मानो ये खराब फॉर्म उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहा है. रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली की ओर से विराट नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और सिर्फ 6(15) रन बनाकर ही चलते बने. विराट को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने आउट किया.
BIG SHOCK...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2025
- The off stump flying of Virat Kohli. pic.twitter.com/ySpY75VHiW
13 साल बाद रणजी मैच खेल रहे हैं विराट
दुनियाभर में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली 13 सालों बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटे हैं. इस मैच के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस का हुजूम पहुंचा, जो सिर्फ अपने स्टार प्लेयर को खेलते देखना चाहते थे. मगर, विराट एक बार फिर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर ही पवेलियन को लौट आए. देखने वाली बात थी कि जैसे ही कोहली आउट हुए फैंस भी स्टेडियम से बाहर जाने लगे. आपको बता दें, विराट को खेलते देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे.
#ViratKohli𓃵 के आउट होते ही स्टेडियम से जाने लगे फैंस pic.twitter.com/uDTRjNtRo6
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) January 31, 2025
खराब फॉर्म से उबरना है जरूरी
ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी, जिसे मानते हुए इंटरनेशनल प्लेयर्स रणजी में हिस्सा लेते दिख रहे हैं. दरअसल, भारत को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है. यदि टीम इंडिया को वहां खिताबी जीत दर्ज करनी है, तो विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों का फॉर्म में लौटना जरूरी है.
लेकिन, बुरी खबर ये है कि ना केवल विराट कोहली बल्कि, इससे पहले रणजी मैच खेलने वाले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत सभी फ्लॉप रहे हैं. उम्मीद रहेगी की दूसरी पारी में Virat Kohli बड़ी पारी खेलकर अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल कर लें.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली का रणजी मैच देखने पहुंचे ये 3 बेहद खास लोग, क्रिकेटर बनाने में एक का है अहम योगदान