Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इसकी वजह से 13 साल बाद विराट की रणजी ट्रॉफी में वापसी. विराट 2012 के बाद पहली बार अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे हैं. विराट के साथ साथ ये उनके फैंस के लिए भी काफी रोमांचक समय है.
विराट के फैंस हजारों की तादाद में रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे मैच को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. विराट की मौजूदगी ने घरेलू स्तर के इस मैच के स्तर को राष्ट्रीय स्तर का कर दिया है. फैंस विराट की टीम दिल्ली के बारे में भी सबकुछ जानना चाहते हैं. ऐसे में आईए आपको बताते हैं कि दिल्ली का कोच कौन है?
दिल्ली का कोच कौन?
दिल्ली क्रिकेट टीम के कोच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) हैं. सरनदीप को दिल्ली टीम के कोच में सितंबर 2024 में नियुक्ति हुई थी. 2016 में वे भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे थे.
भारत के लिए खेल चुके 8 मैच
सरनदीप सिंह दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर और दाएं हाथ बल्लेबाज रहे हैं. 45 वर्षीय सिंह ने 2000 में भारत के लिए टेस्ट में और 2002 में वनडे में डेब्यू किया था. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा नहीं रहा है. वे टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट और 5 वनडे खेल पाए. टेस्ट में उनके नाम 10 विकेट और 43 रन हैं जबकि वनडे में 3 विकेट और 47 रन उनके नाम हैं.
घरेलू करियर
सरनदीप का अंतरराष्ट्रीय करियर बेशक बड़ा न रहा हो लेकिन उनका घरेलू करियर शानदार रहा है. वे पंजाब के लिए खेलते थे. 92 प्रथम श्रेणी मैचों में 2216 रन और 314 विकेट, 77 लिस्ट ए मैचों में 97 विकेट और 10 टी 20 मैचों में 11 विकेट उनके नाम रहे हैं. आईपीएल में वे दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए ऐसा है RCB का पेस अटैक, भुवनेश्वर कुमार सहित ये 4 बड़े नाम हैं शामिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR को फिर चैंपियन बना सकते हैं ये 3 'अंडररेटेड' खिलाड़ी, पिछली बार भी थे टीम का हिस्सा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के 3 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें खराब फॉर्म में चल रहे फिल साल्ट की जगह प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका