IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन, टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन, चौथे T20 में भी रहे फ्लॉप

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे चौथे टी 20 में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन फ्लॉप रहे हैं. इन दोनों की खराब फॉर्म टीम की सबसे बड़ी परेशानी बन गई है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे चौथे टी 20 में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन फ्लॉप रहे हैं. इन दोनों की खराब फॉर्म टीम की सबसे बड़ी परेशानी बन गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav and Sanju Samson

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन, टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन, चौथे टी 20 में भी रहे फ्लॉप ( Image Source-X)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी 20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन के रुप में कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन उभरे हैं. इन दोनों की लगातार असफलता ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है और इसका प्रभाव बल्लेबाजी पर पड़ रहा है. सैमसन की असफलता से जहां पारी की शुरुआत खराब हो रही है वहीं सूर्यकुमार यादव की असफलता मीडिल ऑर्डर को प्रभावित कर रही है. 

Advertisment

एक ही ओवर में दोनों ने गंवाए विकेट

चौथे टी 20 में संजू और सूर्या दोनों से उम्मीद थी लेकिन दोनों ने ही निराश किया. शॉर्ट गेंद पर कमजोरी का सामना कर रहे संजू ने इस मैच में भी इसी गेंद पर अपनी विकेट मीड विकेट पर गंवाई. वहीं सूर्यकुमार यादव शॉर्ट मिड विकेट पर सीधा कैच दे बैठे. दोनों का विकेट पारी के दूसरे ओवर में साबिक महमूद ने लिया. इस ओवर में महमूद ने तिलक वर्मा को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया.

सीरीज में संजू का प्रदर्शन

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज में शतक लगाकर टीम में अपनी जगह बतौर ओपनर पक्की करने वाले संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ सभी 4 मैचों में फ्लॉप रहे हैं. शार्ट गेंद पर वे लगातार आउट हो रहे हैं. सैमसन पहले मैच में 26, दूसरे मैच में 5, तीसरे मैच में 3 और चौथे मैच में  1 रन बनाकर आउट हो गए.  उनकी लगातार असफलता टीम की चिंता बढ़ा रही है.

सूर्यकुमार यादव लगातार हो रहे फ्लॉप

टी 20 में भारत की सबसे बड़ी ताकत पिछले 2-3 साल में सूर्यकुमार यादव रहे हैं लेकिन कप्तान बनने के बाद उनके फॉर्म में गिरावट आई है. वे लगातार असफल हो रहे हैं. इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है.  सूर्या पिछले  11 मैच में सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके हैं. बात इंग्लैंड सीरीज की करें तो पहले मैच में 0, दूसरे में 12, तीसरे में 14 रन बनाए. चौथे मैच में वे फिर से खाता खोलने में नाकाम रहे. 

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: बिना पर्याप्त मौका दिए ही युवा खिलाड़ी को सूर्या-गंभीर ने कर दिया ड्रॉप

ये भी पढ़ें-  बारिश ने बचा ली इस टीम की इज्जत, खतरा अब भी टला नहीं

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: 'विराट को दिखाना चाहिए...', कोहली को लेकर हरभजन सिंह ने दिया दिल जीतने वाला बयान

Team India ind-vs-eng sanju-samson SURYAKUMAR YADAV IND vs ENG 4th T20
      
Advertisment