/newsnation/media/media_files/2025/05/26/XcK0SQOcZ6cgD3mjUQRy.jpg)
if mi vs pbks match will wash out then Which team will get benefit and which team will suffer loss in ipl 2025 Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 69वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में ये अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच का परिणाम टॉप-2 क्वालीफायर के लिहाज से काफी अहम होने वाला है. मगर, इस वक्त उत्तरी भारत में बिन मौसम होने वाली बारिश ने कई मैचों का मजा किरकिरा किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि पंजाब और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच में अगर बारिश आती है, तो किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान सहना पड़ेगा.
ऐसा है फिलहाल टॉप-4 टीमों का हाल
IPL 2025 के 68 लीग मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर है. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17-17 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज हैं. पंजाब का NRR +0.327 है, जबकि आरसीबी का +0.255 है. वहीं, मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. अब सवाल उठता है कि पंजाब और मुंबई के बीच खेला जाने वाला मैच अगर वॉशआउट हुआ, तो क्या होगा?
किस टीम को होगा फायदा?
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच टॉप-2 की रेस में बेहद अहम भूमिका निभाएगा. यदि यह मैच बारिश या किसी दूसरी वजह से कैंसिल हो जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. इससे पंजाब किंग्स के 14 मैचों में 18 अंक हो जाएंगे, जो गुजरात टाइटंस के बराबर होंगे. लेकिन गुजरात टाइटंस ने पंजाब से ज्यादा मैच जीते हैं ऐसे में वह टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी और क्वालिफायर-1 में पहुंच जाएगी.
जबकि, यदि पंजाब यह मैच जीत जाती है, तो उनके 14 मैचों में 19 अंक हो जाएंगे, और वे टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं, मुंबई को भी टॉप-2 में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में जीत की जरूरत है. हालांकि, मुंबई को अपनी जीत के अलावा आरसीबी और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले मैच पर भी निर्भर रहना होगा.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज के पास है पर्पल कैप, 14 मैचों में चटका लिए इतने ज्यादा विकेट
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: सोनी लिव पर नहीं, अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी मैच
ये भी पढ़ें:IPL 2025: 'मैं रांची वापस जाऊंगा', धोनी ने बताया आईपीएल 2025 के बाद क्या करेंगे, बयान सुनकर फैंस हैरान