/newsnation/media/media_files/2025/05/29/NAXOHqZxNah7irAHYtaF.jpg)
if gt vs mi match will called off due to rain then gujarat titans will in profit and mumbai indians will out in ipl 2025 Photograph: (Social media)
GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भी चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ेगी और हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा. चंडीगढ़ में शुक्रवार को खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि गुजरात और मुंबई के बीच होने वाला ये मैच बारिश में धुलता है, तो कौन सी टीम आगे बढ़ेगी और किस टीम का सफर खत्म होगा.
चंडीगढ़ में शुक्रवार को है बारिश की प्रिडिक्शन
शुक्रवार को GT vs MI मैच के दौरान चंडीगढ़ में बारिश की संभावना है, जिसके चलते गुजरात और मुंबई का मैच प्रभावित हो सकता है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो शुक्रवार को 25% बारिश की संभावना है. तापमान 33 से 26% तक रह सकता है. हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 41% तक रह सकती है.
बारिश हुई तो मुंबई इंडियंस को लगेगा झटका
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच खेला जाने वाला है. इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है, तो जाहिर तौर पर फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि अगर एलिमिनेटर मैच वॉशआउट हुआ, तो क्या होगा?
दरअसल, इस मैच के लिए बीसीसीआई ने कोई रिजर्व डे नहीं रखा है. ऐसे में यदि बारिश के चलते ये मैच रद्द होता है, तो आईपीएल नियमों के मुताबिक, पॉइंट टेबल में ऊपर रहने वाली टीम अगले चरण में पहुंच जाएगी. अंक तालिका में गुजरात टाइटन्स तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है. इसलिए अगर बारिश आई, तो मुंबई की टीम बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनने वाली है चैंपियन, ये रिकॉर्ड इसका सबसे बड़ा सबूत
ये भी पढ़ें:IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी चल गए, तो पंजाब को हराकर RCB का सीधा फाइनल में पहुंचना होगा कंफर्म!
ये भी पढ़ें:PBKS vs RCB क्वालीफायर-1 मैच अगर बारिश के कारण हुआ रद्द, तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम