IPL 2025: सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज, "एल क्लासिको" की टिकट के लिए खूब हो रही है मारामारी

IPL 2025: 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों टीमों का ये पहला ही मुकाबला होगा. फैंस के बीच एल क्लासिको को लेकर काफी उत्साह है. इसका असर टिकटों की सेल पर भी दिखा.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Huge craze among fans about CSK vs MI match as there is a lot of waiting for the tickets

IPL 2025: सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज, "एल क्लासिको" की टिकट के लिए खूब हो रही है मारामारी Photograph: (X)

IPL 2025: सीएसके और मुंबई इंडियंस की राइवलरी सालों पुरानी है. ये दोनों टीमें जब सामने हों, तो धमाकेदार मुकाबले की गारंटी होती है. इस प्रतिद्वंदिता को "एल क्लासिको" के नाम से भी जाना जाता है. पांच बार की चैंपियन टीमें आईपीएल 2025 में दो बार टकराएंगी. पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा. चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम मुकाबले की मेजबानी करेगा. चेपॉक का मैदान एक बार फिर दर्शकों से खचाखच भरा रहने वाला है. बुधवार को टिकट की बिक्री के दौरान जमकर मारामारी देखने को मिली.

Advertisment

एक टिकट के पीछे लाखों लोगों की भीड़

19 मार्च को सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस मैच के टिकटों की सेल लगी. इस दौरान लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. सोशल मीडिया पर टिकट बुकिंग वाली वेबसाइट की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इसमें दिख रहा है कि एक टिकट के लिए 3.5 लाख लोग वेटिंग में हैं. यह फैंस के बीच इस महामुकाबले के प्रति दीवानगी को दर्शाता है. 

कई मायनों में खास होगा ये मुकाबला

रविवार 23 मार्च को खेला जाने वाला यह मैच कई मायनों में खास रहेगा. सीएसके और मुंबई इंडियंस का ये पहला ही मुकाबला होगा. दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. इस मैच में मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव एमआई की अगुवाई करेंगे. चेन्नई की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में रहेगी. फैंस एमएस धोनी व रोहित शर्मा को एक साथ खेलते हुए देख पाएंगे. माही का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है.

हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में सीएसके और मुंबई इंडियंस 37 बार टकराई है. इनमें से मुंबई 20 दफा जीत दर्ज करने में सफल रही. दूसरी तरफ चेन्नई के हाथ 17 जीत लगी. इस लिहाज से एमआई का पलड़ा भारी है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिल सकता है.

 

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: 'मैं लकी हूं कि इन कप्तानों के साथ खेल रहा हूं,' IPL 2025 से पहले MI कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR के इस मैच पर फंसा पेच, बंगाल पुलिस ने सुरक्षा देने से किया इनकार, क्या बदलेगी मैच की तारीख?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित या सूर्या, कौन करेगा पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी? खुद हार्दिक पांड्या ने बताया नाम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सुनील नरेन-डिकॉक करेंगे ओपनिंग, दिग्गज कमेंटेटर ने बताया कैसी होगी केकेआर की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

IPL 2025 csk vs mi live csk-vs-mi MS Dhoni
      
Advertisment