Hardik Pandya: हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा का रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग रिश्ते का खुलासा, सोशल मीडिया पर खुद किया कंफर्म

Hardik Pandya: पिछले साल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का पहली पत्नी नताशा स्टांकोविच के साथ तलाक हो गया. इसके बाद नताशा कई मौकों पर एक शख्स के साथ नजर आईं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Hardiks ex wife natasas rumoured boyfriend aleksandar reveals their relationship on instagram

Hardik Pandya: हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा का रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग रिश्ते का खुलासा, सोशल मीडिया पर खुद किया कंफर्म Photograph: (X)

Hardik Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ सर्बियाई मॉडल नताशा स्टांकोविच अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं. 2020 में इनकी शादी हुई थी. ये दोनों कपल साल 2024 में एक दूसरे से अलग हो गए.

Advertisment

तलाक के बाद नताशा कई दफा एक शख्स के साथ सार्वजनिक जगहों पर दिखीं. इन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब एलेक्जेंडर नाम के इस शख्स ने खुद इंस्टाग्राम पर दोनों के रिश्ते का खुलासा किया है. 

नताशा के रिश्ते का खुलासा

पिछले एक साल में नताशा स्टांकोविच और एलेक्जेंडर एलिक की डेटिंग की खबरें काफी आई हैं. ये दोनों कई बार साथ नजर आ चुके हैं. एलेक्जेंडर को नताशा का रूमर्ड बॉयफ्रेंड बताया जा रहा था. हालांकि अब उन्होंने एक्ट्रेस व मॉडल के साथ रिलेशनशिप का स्वंय खुलासा किया है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया. इसमें दोनों डांस कर रहे हैं.

इस वीडियो के कैप्शन में एलेक्जेंडर एलिक ने लिखा, 'माई बेस्टी स्लेयिंग'. जिसका मतलब है, "मेरी दोस्त कमाल कर रही है." बेस्टी एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका हिंदी मतलब दोस्त है. एलेक्जेंडर ने नताशा को अपना दोस्त बताया है.

फैशन शो में आए नजर

पिछले दिनों हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टांकोविच "बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक" कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची. 33 वर्षीय मॉडल ने इस दौरान रैम्प वॉक भी किया. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. इस इवेंट में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलिक के साथ 4 साल का बेटा अगस्त्या भी मौजूद था. 

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

हालिया फैशन शो में अपने बच्चे को ले जाने के चलते नताशा स्टांकोविच को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल किया. कई लोगों ने वीडियो के नीचे लिखा, "ऐसे कार्यक्रम में बच्चे को ले जाना क्या जरूरी थी?"

यहां देखें पोस्ट:

 

ये भी पढ़ें: ICC ने Shreyas Iyer को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड से नवाजा, ये खिलाड़ी भी हुए थे नॉमिनेट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मैच में चोटिल हुए धोनी, वायरल वीडियो में लंगड़ाते हुए नजर आए थाला, फैंस की बढ़ी चिंता

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमें बेहतर विकेटों की जरूरत है' धोनी ने बताया लगातार 5 हार का कारण, चेन्नई की पिच को लेकर दिया बयान

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 3 वनडे और 3 T20I मैच खेलने बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने किया पूरे शेड्यूल का ऐलान

ipl IPL 2025 mumbai-indians Hardik hardik pandya
      
Advertisment