ICC ने Shreyas Iyer को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड से नवाजा, ये खिलाड़ी भी हुए थे नॉमिनेट

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर इधर आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच आईसीसी ने भी अय्यर को खास अवॉर्ड से नवाजा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shreyas Iyer secured honour of the ICC Mens Player of the Month Award for March 2025

Shreyas Iyer secured honour of the ICC Mens Player of the Month Award for March 2025 Photograph: (social media)

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस वक्त आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं, जहां वह अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं. इसी बीच आईसीसी ने अय्यर को मार्च 2025 के लिए ICC की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा है.

Advertisment

श्रेयस अय्यर को किया गया नॉमिनेट

श्रेयस अय्यर को आईसीसी ने मार्च 2025 के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए चुना. भारत के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के अलावा मार्च महीने में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए न्यूजीलैंड के न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को नॉमिनेट किया था.

अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में निभाई थी अहम भूमिका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और वह टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 243 रन बनाए थे. अय्यर के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने खेले गए मैचों में 3 फिफ्टी लगाई थीं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में 79 गेंद पर 98 रनों की पारी खेली फिर उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 गेंदों में 62 रनों की अहम पारी खेली थी. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ट्रॉफी जिताने में  में भी अय्यर का अहम योगदान था. जी हां, अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 48 गेंदों पर 62 रन बनाए थे.

सोशल मीडिया पर शुरू हुई चर्चा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीएसके जीतेगी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी? इस समीकरण के साथ MS Dhoni का चैंपियन बनना तय

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ में CSK फैंस के साथ दादागिरी, इकाना स्टेडियम के बाहर छीना गया झंडा, वायरल वीडियो में दिखा मंजर

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कोलकाता के खिलाफ बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं अर्शदीप सिंह, बस 2 विकेट हैं दूर

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Orange Cap: ऑरेंज कैप हासिल करने से महज इतने रन दूर हैं विराट कोहली, अगले मैच में कर सकते हैं ये कारनामा

shreyas-iyer ipl IPL 2025 Team India sports news in hindi cricket news in hindi श्रेयस अय्यर
      
Advertisment