/newsnation/media/media_files/2025/04/15/Rc7ksvZ1XFIQFLwbNL19.jpg)
Shreyas Iyer secured honour of the ICC Mens Player of the Month Award for March 2025 Photograph: (social media)
Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस वक्त आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं, जहां वह अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं. इसी बीच आईसीसी ने अय्यर को मार्च 2025 के लिए ICC की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा है.
श्रेयस अय्यर को किया गया नॉमिनेट
श्रेयस अय्यर को आईसीसी ने मार्च 2025 के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए चुना. भारत के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के अलावा मार्च महीने में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए न्यूजीलैंड के न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को नॉमिनेट किया था.
Congratulations to @ShreyasIyer15 who has been awarded the ICC Men's Player of the Month for his exceptional performance in the Champions Trophy 👏👏
— BCCI (@BCCI) April 15, 2025
This is his second ICC Player of the Month award.#TeamIndiapic.twitter.com/JktVCySXNK
अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में निभाई थी अहम भूमिका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और वह टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 243 रन बनाए थे. अय्यर के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने खेले गए मैचों में 3 फिफ्टी लगाई थीं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में 79 गेंद पर 98 रनों की पारी खेली फिर उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 गेंदों में 62 रनों की अहम पारी खेली थी. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ट्रॉफी जिताने में में भी अय्यर का अहम योगदान था. जी हां, अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 48 गेंदों पर 62 रन बनाए थे.
सोशल मीडिया पर शुरू हुई चर्चा
High time. Appoint shreyas Iyer as odi captain
— Krishna. (@KrishVK_18) April 15, 2025
Mdc if you have any shame left then announce him as Indian Captain
— SOMAN18 (@Shreyasian96) April 15, 2025
ये भी पढ़ें:IPL 2025: सीएसके जीतेगी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी? इस समीकरण के साथ MS Dhoni का चैंपियन बनना तय
ये भी पढ़ें:PBKS vs KKR: कोलकाता के खिलाफ बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं अर्शदीप सिंह, बस 2 विकेट हैं दूर