/newsnation/media/media_files/2025/01/01/Uw7DhfVoYGKifbyCT8M8.jpg)
IPL 2025: फिर बदलेगा GT का कप्तान, शुभमन गिल की जगह इस दिग्गज को मिलेगी कमान! सोशल मीडिया पोस्ट से सनसनी (Image- Social )
Gujarat Titans IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले गुजरात टाइटंस की टीम से एक बड़ी खबर आ रही है. टीम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया है जिसने खलबली मचा दी है. इस पोस्ट से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम अगले सीजन में शुभमन गिल को हटाकर एक दिग्गज खिलाड़ी को कप्तानी सौंप सकती है.
सोशल मीडिया से पोस्ट ने मचाई सनसनी
गुजरात टाइटंस के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डाली गई है. इसमें एक ब्लैक बोर्ड पर द 2025 जीटी स्टोरी लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है कि अ क्लिन स्लेट ए न्यू स्टोरी. इस पोस्ट में बोर्ड की तरफ देखते हुए राशिद खान की तस्वीर लगाई गई है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम अगले सीजन गिल की जगह राशिद खान को कप्तान बना सकती है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया की कप्तानी रेस से बाहर हो चुके और प्लेइंग XI में जगह के लिए संघर्ष कर रहे गिल के लिए बड़ा झटका होगा.
A clean slate. A new story. ✨#AavaDepic.twitter.com/fNt319mJlP
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) January 1, 2025
पिछला सीजन रहा था साधारण
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल ने की थी. उनकी कप्तानी साधारण रही थी. जीटी 14 में से 5 मैच जीत 8 वें स्थान पर रही थी. 2022 और 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम के लिए ये झटका था और संभवत: इसी वजह से गिल को कप्तानी से हटाया जा सकता है.
हो सकते हैं तीसरे कप्तान
गुजरात टाइटंस 2022 में लीग से जुड़ी थी. पहले सीजन में कप्तान हार्दिक पांड्या थे. पांड्या की कप्तानी में जीटी ने आरआर को हराकर खिताब जीता था. हार्दिक 2023 में भी टीम के कप्तान थे और टीम ने फाइनल खेला था. फाइनल में जीटी को सीएसके से हार का सामना करना पड़ा था. 2024 में हार्दिक गुजरात को छोड़कर मुंंबई चले गए. तब शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था. अब अगर अगले सीजन गिल को हटाकर राशिद को कप्तानी मिलती है तो वे टीम के तीसरे कप्तान हैं. राशिद फिलहाल अफगानिस्तान टी 20 टीम के कप्तान हैं. वे जीटी के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. उन्हें टीम ने 18 करोड़ में रिटेन किया था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: MI से SRH और RCB पहुंचे इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों को शायद ही 1 भी मैच खेलने का मौका मिले
ये भी पढ़ें- IPL 2025: DC की प्लेइंग XI में होंगे ये 4 खूंखार विदेशी खिलाड़ी, 2 अपनी पुरानी टीमों को बना चुके हैं चैंपियन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: नीतीश कुमार रेड्डी को 2023 में मिले थे 20 लाख, आईपीएल 2025 के लिए SRH कितना दे रही है?