IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, सड़क हादसे का शिकार हुआ 3.6 करोड़ का खिलाड़ी

Gujarat Titans: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के एक युवा खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है, जिसे उन्होंने आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Robin Minz

Robin Minz( Photo Credit : Social Media)

Gujarat Titans, IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज होने एक महीने से भी कम का समय बचा है. आईपीएल 2024 के पहले फेज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. सभी टीमें भी तैयारियां जुट गई हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र की तैयारियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं आईपीएल का 17वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इसी बीच गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी रॉबिन मिंज का एक्सीडेंट हो गए हैं. गुजरात ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में रॉबिन को 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. रॉबिन आईपीएल में बिकने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी बने थे. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक रॉबिन मिंज रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए हैं. उनका एक्सीडेंट सुपरबाइक से हुआ है. उनके पिता ने 'न्यूज़ 18' से बात करते हुए कहा, 'जब उनकी बाइक दूसरी बाइक के कॉन्टेक्ट में आई तब उन्होंने कंट्रोल खो दिया. अभी कुछ गंभीर नहीं है और फिलहाल वो निगरानी में हैं." हालांकि रॉबिन बाइक में भारी नुकसान बताया जा रहा है. हालांकि आज रॉबिन को ज़्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. 

यह भी पढ़ें: Anant Ambani Pre Wedding : धोनी ने ब्रावो और पत्नी साक्षी धोनी संग जमकर किया डांडिया, वीडियो देख आ जाएगा मजा

आईपीएल 2024 से पहले इस युवा खिलाड़ी का हादसे का शिकार होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है. अब देखने वाली बात है कि रॉबिन एक्सीडेंट की चोट से रिकवर करके अपना पहला आईपीएल सीजन खेलते हैं या नहीं. बता दें कि झारखंड के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.  

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal : महिला पहलवान ने कंधे पर उठाकर नचाया, तो चकरा गया चहल का दिमाग, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar : 'अगर कोई सोचता है कि टीम इंडिया उसके बिना नहीं जीत...' सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

Robin Minz रॉबिन मिंज IPL 2024 cricket hindi news sports hindi news Robin Minz bike accident indian-premier-league-2024 Gujarat Titans Robin Minz accident indian premier league
      
Advertisment