New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/03/23-55.jpg)
Anant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Anant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding( Photo Credit : Social Media)
Anant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding : इस वक्त हर तरफ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग की ही चर्चा है. इसमें भारत से ही नहीं बल्कि दुनियाभर की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होने जामनगर पहुंची हैं. प्री वेडिंग फंक्शन में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा सहित ढ़ेरों क्रिकेटर्स पहुंचे हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पत्नी साक्षी धोनी और ड्वेन ब्रावो के साथ डांडिया खेलते दिख रहे हैं.
धोनी ने जमकर किया डांडिया
अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी #MSDhoni𓃵 #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/iVHIIdYtYQ
— viplove kumar (@viploveku) March 3, 2024
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप एमएस धोनी को डांडिया करते देख सकते हैं. उनके साथ वाइफ साक्षी और ड्वेन ब्रावो नजर आ रहे हैं. ब्रावो ने भी कुर्ता पजामा पहना हुआ है. वहीं, माही भी स्पोर्ट्स शूज के साथ कुर्ता पजामा पहना है. पीछे नीता अंबानी भी बेटे के फंक्शन में डांडिया से रंग जमाती नजर आ रही हैं. बता दें, इससे पहले कॉकटेल नाइट का भी लुक सामने आया था, जिसमें ये कपल काफी खूबसूरत दिख रहा है. जहां, धोनी ने पर्पल कलर के ब्लेजर और ब्लैक पैंट के साथ सूट कैरी किया था, तो वहीं साक्षी ने फुल ब्लैक आउटफिट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
एमएस धोनी ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में शिरकत कर रहे हैं. इसमें, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ड्वेन ब्रावो, जहीर खान, ट्रेंट बोल्ट, निकोलर पूरन, सैम करन सहित ढ़ेरों क्रिकेटर्स के नाम शामिल हैं.
ये भी पढे़ं : Sunil Gavaskar : 'अगर कोई सोचता है कि टीम इंडिया उसके बिना नहीं जीत...' सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
IPL 2024 में खेलते दिखेंगे माही
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा. पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. एमएस धोनी एक बार फिर CSK की कप्तानी करते नजर आएंगे. उनकी कैप्टेंसी में 2008 से अब तक फ्रेंचाइजी 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. अब आईपीएल 2024 में CSK 6वीं ट्रॉफी जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढे़ं :
Source : Sports Desk