IPL 2025: आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए अब तक कप्तान शुभमन गिल विरोधी टीमों की टेंशन बने हुए थे, लेकिन अब साई सुदर्शन गेंदबाजों की सिरदर्द बन गए हैं. सुदर्शन ने IPL 2024 में भी गुजरात टाइटंस के लिए कमाल की बल्लेबाजी की थी. पिछले सीजन उन्होंने आईपीएल में शतक भी जड़ा था. अब IPL 2025 में साई सुदर्शन उसी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 53 गेंद पर 82 रनों की दमदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए.
IPL 2025 में धमाल मचा रहे हैं साई सुदर्शन
आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन शुभमन गिल के साथ गुजरात टाइटंस के ओपनिंग कर रहे हैं. आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन का बल्ला जमकर बोल रहा है. वो IPL 2025 के अब तक खेले गए 5 मैचों में 273 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका हाईस्कोर 82 रन है जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में बनाया है. साई सुदर्शन इस सीजन 151.67 की स्ट्राइक रेट और 54.60 की औसत से रन बना रहा हैं. ऐसे ही खेलते रहे तो गुजरात टाइटंस की टीम चैंपियन बन सकते हैं.
साई सुदर्शन आईपीएल करियर
2022 में IPL डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 30 मैचों में खेलते हुए 1307 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.60 और औसत 48.41 का रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'प्रियांश आर्य भारत का सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर है', टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज की जमकर तारीफ की
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन निकलेगा आगे? हिटमैन का बल्ला रहा खामोश तो किंग कोहली छोड़ देंगे पीछे
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: भारत के इस खास मेहमान का रोहित शर्मा ने किया सम्मान, भेंट की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी