/newsnation/media/media_files/2025/04/21/5zKicKF1uvzIjG9Zqp4M.jpg)
शुभमन गिल शतक से चूके Photograph: (social media)
IPL 2025 Shubman Gill Miss Century: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने कप्तान शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेली. लेकिन बदकिस्मती से वह अपने 5वें शतक से चूक गए. गिल एक बार फिर नर्वस नाइटीज का शिकार हुए और शतक से कुछ रन दूर रह गए. गिल को वैभव अरोड़ा ने आउट कर पवेलियन भेज दिया, वरना आज तो गिल शतक बनाकर ही लौटने के मूड में दिख रहे थे.
Shubman Gill हुए नर्वस नाइटीज का शिकार
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने KKR के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. ओपनिंग करने आए गिल ने कोलकाता के गेंदबाजों के धागे खोलकर रख दिए. उन्होंने 55 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 10 चौके शामिल रहे. इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 163.64 रनों का रहा.
गिल शतक की ओर आगे बढ़ ही रहे थे कि तभी वैभव अरोरा की गेंद पर रिंकू सिंह ने एक शानदार कैच लेकर उन्हें चलता किया, वह 90 के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे और शतक से चूक गए. इस मैच में शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 114 रनों की शतकीय साझेदारी बनाई और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.
Brilliant cricket all around 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2025
It required a special catch to end Shubman Gill's fabulous innings of 90(55) 🫡
Updates ▶ https://t.co/TwaiwD5D6n#TATAIPL | #KKRvGT | @KKRiders | @gujarat_titanspic.twitter.com/4rSuIOPCNX
आपको बता दें, इस सीजन IPL 2025 में Shubman Gill ने 8 मैचों में 153.27 की स्ट्राइक रेट और 43.57 के औसत से 305 रन बनाए हैं. शुभमन ने इस सीजन 9 चौके और 33 छक्के लगाए हैं.
गुजरात टाइटंस ने बनाया 198/3 का स्कोर
कोलकाता के इडेन-गार्डेंस में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बोर्ड पर लगाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल 90 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, साईं सुदर्शन 36 गेंद पर 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जोस बटलर ने 23 गेंदों पर 41 रन की छोटी मगर आक्रामक पारी खेली.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 का नया लकी नंबर बन गया है '97', एक या दो नहीं 3-3 बार हुआ है साबित
ये भी पढ़ें:IPL RECORD: धोनी, रोहित या विराट नहीं इस विदेशी ने जीते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें:IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद